जशपुर: जिले में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के मद्देनजर 11 अप्रैल से 18 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया है. 7 दिनों के संपूर्ण लॉकडाउन का 13 अप्रैल को तीसरा दिन था. इस दौरान शहर में सड़कें सूनी दिखी. अस्पताल और इमरजेंसी सेवाओं को लेकर इक्का-दुक्का लोग ही सड़क पर नजर आए. इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं जैसे मेडिकल स्टोर अस्पताल पेट्रोल पंप को छोड़कर संपूर्ण चीजें बंद है. इसके साथ ही दूध, सब्जी एवं पेपर बांटने वाले हाथों के लिए सुबह 6:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है.
सूनी दिखीं सड़कें
लॉकडाउन के तीसरे दिन शहर के चौक चौराहे पर पूरी तरह सन्नाटा रहा. शहर के महाराजा चौक पर इक्का-दुक्का लोग ही अस्पताल एवं मेडिकल स्टोर जाते नजर आए. इस दौरान पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी लगातार पेट्रोलिंग करती दिखी. लॉकडाउन की वजह से शहर के महाराजा चौक पर सभी दुकानें बंद दिखी.
दुर्ग में 19 अप्रैल तक बढ़ा टोटल लॉकडाउन
लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
जिले में बीते 3 दिनों से लॉकडाउन जारी है. बावजूद इसके जिले में कोरोना के आंकड़े कम होने का नाम नहीं ले रहे. बीते 3 दिनों में लगातार 250 से अधिक कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. जिले में अब तक कुल 6874 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. जिनमे 4995 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है. वहीं 51 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
जिले 1848 एक्टिव केस
जिले में कुल 1,79,222 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमे आरटीपीसीआर, ट्रू नाट, एव रेपिड एंटीजन टेस्ट शामिल है. जिनमें से 6874 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिनमे से 4995 कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है. अभी 1848 ऐक्टिव केस जिले में मौजूद हैं.
CORONA: सीएम ने 'आपका दान, जीवनदान' लिखकर लोगों से मदद की अपील की
6 विकासखंड में आइसोलेशन सेंटर
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जशपुर जिला मुख्यालय के जिला अस्पताल में 75 बिस्तर का कोविड वार्ड एवं दोड़ काचोरा में 200 बिस्तर कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. इसके अलावा जिले के 6 विकास खंडों में 60 से लेकर 80 बिस्तर के आइसोलेशन सेंटर बनाए गए हैं. इसमें से सभी स्थानों पर ऑक्सीजन और दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. इसके अलावा कोविड वार्ड में 5 वेंटिलेटर बेड भी उलब्ध हैं. जिनमे कोरोना से गम्भीर लोगों को भर्ती किया जाता है.
जिले के सभी विकासखंड कंटेनमेंट जोन
जिले के आठ विकासखंडों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है जिसके अंतर्गत जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, बगीचा, फरसाबहार, मनोरा, कांसाबेल, दुलदुला क्षेत्र शामिल हैं.
पुलिस प्रशासन हुआ सख्त
रविवार से चालू हुई लॉकडाउन में पुलिस प्रशासन ने शहर के अंदर आने-जाने पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया है. बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई की जा रही है.