ETV Bharat / state

जशपुर: सामाजिक बहिष्कार का दंश झेल रहा सशस्त्र बल के अधिकारी का परिवार - माता मरियम का गोरटो

जशपुर में जमीन विवाद को लेकर SAF के कंपनी कमांडर मिखैल टोप्पो के परिवार का तथाकथित समाज के ठेकेदारों ने सामाजिक बहिष्कार कर दिया. पीड़ित परिवार अब न्याय के लिए भटक रहा हैं.

samajik bahiskar
न्याय की गुहार
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 10:07 AM IST



जशपुर: आज के आधुनिक युग में भी सामाजिक बहिष्कार जैसी कुरीतियां अपने पैर पसारती जा रही है. ताजा मामला जिले के कांसाबेल जनपद क्षेत्र का है जहाँ देश की सेवा में लगे सशस्त्र बल के अधिकारी और उसके परिवार के सामाजिक बहिष्कार का मामला सामने आया है. जमीन विवाद को लेकर SAF के कंपनी कमांडर और उनके पूरे परिवार का ग्रामीणों ने सामाजिक बहिष्कार कर दिया है. इसके साथ ही समाज से बहिष्कृत परिवार से किसी भी प्रकार का संबंध रखने वाले व्यक्ति पर समाज के ठेकेदारों ने 5000 रुपये जुर्माने की सजा भी रखी है. पीड़ित परिवार ने एसपी और कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है.

कंपनी कमांडर मिखैल टोप्पो का परिवार

पढ़ें: कांकेर: जिसपर किया भरोसा उसी ने बीच मझधार में छोड़ा, युवती ने एसपी से की शिकायत

न्याय के लिए भटक रहा कंपनी कमांडर का परिवार

company commander mikhail toppo
कंपनी कमांडर मिखैल टोप्पो का परिवार
जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र के ग्राम मरियमटोली निवासी मिखैल टोप्पो SAF (स्पेशल आर्म्स फोर्स) में कंपनी कमांडर के पद पर पदस्थ हैं. कंपनी कमांडर खुद और उनके तीनों बच्चे बाहर रहते हैं. घर पर उनकी पत्नी अकेले रहती हैं और घर समेत खेतों की देखभाल करती हैं. मरियमटोली में इनके घर के सामने कई सालों से बने बाउंड्रीवाल को ग्रामीणों ने अवैध कब्जा बताकर राजस्व अधिकारियों को शिकायत कर तुड़वा दिया. बाउंड्रीवाल तोड़कर ईसाई समाज के चंद लोग इस जमीन पर माता मरियम का गोरटो (मंदिर) बनवाना चाहते थे.कंपनी कमांडर की पत्नी ने इसका विरोध किया, क्योंकि इस जमीन पर कई पीढ़ियों से उनका अधिकार था लेकिन ईसाई समाज के तथाकथित ठेकेदारों को कंपनी कमांडर की पत्नी का विरोध करना नागवार गुजरा और उन्होंने नाराज होकर गाँव में एक पंचायत बैठा ली और कंपनी कमांडर मिखैल टोप्पो और उनके पूरे परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर दिया.

पढ़ें: SPECIAL: कोरबा में सेनोस्फीयर की तस्करी का गोरखधंधा जारी, प्रशासन मामले से बेखबर

समाज के तथाकथित ठेकेदारों का फरमान

company commander mikhail toppo
पुलिस से न्याय की गुहार

समाज के ठेकेदारों ने इस परिवार के किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार का संबंध रखने वालो पर पांच हजार रुपये के जुर्माने का फरमान भी जारी कर दिया है. अब पूरे गांव के लोगों ने पिछले एक साल से इस परिवार से सभी प्रकार का संबंध खत्म कर लिया है. देश की सेवा में लगे इस अधिकारी का पूरा परिवार अलग थलग पड़ा है. गांव में कोई भी ना तो उन्हें किसी कार्यक्रम में बुलाते हैं और ना ही इनके घर कोई व्यक्ति आता है और ना ही इनसे बात करता है.

पढ़ें: मेकाहारा प्रबंधन के खिलाफ सफाई कर्मियों ने खोला मोर्चा, खाना नहीं देने का लगाया आरोप

कलेक्टर और एसपी से न्याय की गुहार
सामाजिक बहिष्कार के बाद इस परिवार को खेती-किसानी में भी तकलीफ हो रही है. गांव का कोई भी मजदूर इनके खेतो में काम नहीं करता जिसकी वजह से अब इन्हें खेतों में काम कराने दूसरे गांव से मजदूरों को बुलाना पड़ रहा है. पीड़ित परिवार ने जिले के कलेक्टर और एसपी से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.



जशपुर: आज के आधुनिक युग में भी सामाजिक बहिष्कार जैसी कुरीतियां अपने पैर पसारती जा रही है. ताजा मामला जिले के कांसाबेल जनपद क्षेत्र का है जहाँ देश की सेवा में लगे सशस्त्र बल के अधिकारी और उसके परिवार के सामाजिक बहिष्कार का मामला सामने आया है. जमीन विवाद को लेकर SAF के कंपनी कमांडर और उनके पूरे परिवार का ग्रामीणों ने सामाजिक बहिष्कार कर दिया है. इसके साथ ही समाज से बहिष्कृत परिवार से किसी भी प्रकार का संबंध रखने वाले व्यक्ति पर समाज के ठेकेदारों ने 5000 रुपये जुर्माने की सजा भी रखी है. पीड़ित परिवार ने एसपी और कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है.

कंपनी कमांडर मिखैल टोप्पो का परिवार

पढ़ें: कांकेर: जिसपर किया भरोसा उसी ने बीच मझधार में छोड़ा, युवती ने एसपी से की शिकायत

न्याय के लिए भटक रहा कंपनी कमांडर का परिवार

company commander mikhail toppo
कंपनी कमांडर मिखैल टोप्पो का परिवार
जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र के ग्राम मरियमटोली निवासी मिखैल टोप्पो SAF (स्पेशल आर्म्स फोर्स) में कंपनी कमांडर के पद पर पदस्थ हैं. कंपनी कमांडर खुद और उनके तीनों बच्चे बाहर रहते हैं. घर पर उनकी पत्नी अकेले रहती हैं और घर समेत खेतों की देखभाल करती हैं. मरियमटोली में इनके घर के सामने कई सालों से बने बाउंड्रीवाल को ग्रामीणों ने अवैध कब्जा बताकर राजस्व अधिकारियों को शिकायत कर तुड़वा दिया. बाउंड्रीवाल तोड़कर ईसाई समाज के चंद लोग इस जमीन पर माता मरियम का गोरटो (मंदिर) बनवाना चाहते थे.कंपनी कमांडर की पत्नी ने इसका विरोध किया, क्योंकि इस जमीन पर कई पीढ़ियों से उनका अधिकार था लेकिन ईसाई समाज के तथाकथित ठेकेदारों को कंपनी कमांडर की पत्नी का विरोध करना नागवार गुजरा और उन्होंने नाराज होकर गाँव में एक पंचायत बैठा ली और कंपनी कमांडर मिखैल टोप्पो और उनके पूरे परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर दिया.

पढ़ें: SPECIAL: कोरबा में सेनोस्फीयर की तस्करी का गोरखधंधा जारी, प्रशासन मामले से बेखबर

समाज के तथाकथित ठेकेदारों का फरमान

company commander mikhail toppo
पुलिस से न्याय की गुहार

समाज के ठेकेदारों ने इस परिवार के किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार का संबंध रखने वालो पर पांच हजार रुपये के जुर्माने का फरमान भी जारी कर दिया है. अब पूरे गांव के लोगों ने पिछले एक साल से इस परिवार से सभी प्रकार का संबंध खत्म कर लिया है. देश की सेवा में लगे इस अधिकारी का पूरा परिवार अलग थलग पड़ा है. गांव में कोई भी ना तो उन्हें किसी कार्यक्रम में बुलाते हैं और ना ही इनके घर कोई व्यक्ति आता है और ना ही इनसे बात करता है.

पढ़ें: मेकाहारा प्रबंधन के खिलाफ सफाई कर्मियों ने खोला मोर्चा, खाना नहीं देने का लगाया आरोप

कलेक्टर और एसपी से न्याय की गुहार
सामाजिक बहिष्कार के बाद इस परिवार को खेती-किसानी में भी तकलीफ हो रही है. गांव का कोई भी मजदूर इनके खेतो में काम नहीं करता जिसकी वजह से अब इन्हें खेतों में काम कराने दूसरे गांव से मजदूरों को बुलाना पड़ रहा है. पीड़ित परिवार ने जिले के कलेक्टर और एसपी से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.