ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में अब एक नहीं बल्कि दो मरीन ड्राइव होंगे

तालाब का गहरीकरण एवं सौर्न्दयीकरण का कार्य रायपुर के तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव के अनुरूप कराए जाने की योजना है. सती के गहरीकरण और सौर्न्दयीकरण के लिए राज परिवार ने अपनी सहमति प्रशासन को दे दी है.

author img

By

Published : May 17, 2019, 11:38 PM IST

सती तालाब का सौर्न्दयीकरण

जशपुर : शहर और शहरवासियों के बीचो-बीच रहकर अपने अस्तिव को खोते जा रहे प्राचीन सती तालाब को संवारने का जिम्मा प्रशासन ने अपने हाथ में ले लिया है. तालाब का गहरीकरण एवं सौर्न्दयीकरण का कार्य रायपुर के तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव के अनुरूप कराए जाने की योजना है. सती के गहरीकरण और सौर्न्दयीकरण के लिए राज परिवार ने अपनी सहमति प्रशासन को दे दी है.

सती तालाब का सौर्न्दयीकरण

सती तालाब का सौर्न्दयीकरण के उद्देश्य से कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर और नगरपलिका के अध्यक्ष हीरूराम निकुंज ने सती तालाब का मुआयना किया. इस तालाब के साफ-सफाई और गहरीकरण के लिए की जा रही जल निकासी का भी अवलोकन किया.

तालाब के चारों ओर पोल लाइट की योजना
उन्होंने कहा कि तालाब स्थित पक्की ढोढ़ी और समीप केवड़ाबाड़ी को संरक्षित किया जाएगा. तालाब के चारों ओर पोल लाइट लगाई जाएगी. इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी बसंत बुनकर एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे. मुख्य नगरपालिका अधिकारी बसंत बुनकर ने बताया कि इस तालाब का पानी पूरी तरह प्रदूषित है. जलकुम्भी और जलीय खरपतवार ने इस तालाब के अस्तिव को खत्म सा कर दिया है. वहीं तालाब के आधे हिस्से में मिट्टी का जमाव भी है.

पानी को बहाने के बाद गहरीकरण कार्य शुरू
उन्होंने बताया कि तालाब के प्रदूषित पानी को बहाने के बाद इसके सूखते ही गहरीकरण कार्य शुरू किया जाएगा. आवश्यकतानुसार पिचिंग एवं सौर्न्दयीकरण का कार्य भी कराए जाएंगे. साथ ही तालाब के ऊपरी हिस्से से पक्की ढोढ़ी को भी दुरूस्त किया जाएगा. इसके आलावा केवड़ा बाड़ी की भी देख-रेख की जाएगी.

रिक्त भूमि पर गार्डन विकसित करने की योजना
बुनकर ने बताया कि तालाब एरिया की रिक्त भूमि पर गार्डन विकसित किया जाएगा. इसे फेन्सिंग कराकर वनस्पतिक पौधे लगाए जाएंगे. बता दें कि सती तालाब शहर के प्रमुख तालाबों में से एक है, जो शहर के मध्य स्थित है लेकिन, साफ-सफाई के अभाव में इस तालाब ने अपना अस्तित्व लगभग खो दिया है.

जशपुर : शहर और शहरवासियों के बीचो-बीच रहकर अपने अस्तिव को खोते जा रहे प्राचीन सती तालाब को संवारने का जिम्मा प्रशासन ने अपने हाथ में ले लिया है. तालाब का गहरीकरण एवं सौर्न्दयीकरण का कार्य रायपुर के तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव के अनुरूप कराए जाने की योजना है. सती के गहरीकरण और सौर्न्दयीकरण के लिए राज परिवार ने अपनी सहमति प्रशासन को दे दी है.

सती तालाब का सौर्न्दयीकरण

सती तालाब का सौर्न्दयीकरण के उद्देश्य से कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर और नगरपलिका के अध्यक्ष हीरूराम निकुंज ने सती तालाब का मुआयना किया. इस तालाब के साफ-सफाई और गहरीकरण के लिए की जा रही जल निकासी का भी अवलोकन किया.

तालाब के चारों ओर पोल लाइट की योजना
उन्होंने कहा कि तालाब स्थित पक्की ढोढ़ी और समीप केवड़ाबाड़ी को संरक्षित किया जाएगा. तालाब के चारों ओर पोल लाइट लगाई जाएगी. इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी बसंत बुनकर एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे. मुख्य नगरपालिका अधिकारी बसंत बुनकर ने बताया कि इस तालाब का पानी पूरी तरह प्रदूषित है. जलकुम्भी और जलीय खरपतवार ने इस तालाब के अस्तिव को खत्म सा कर दिया है. वहीं तालाब के आधे हिस्से में मिट्टी का जमाव भी है.

पानी को बहाने के बाद गहरीकरण कार्य शुरू
उन्होंने बताया कि तालाब के प्रदूषित पानी को बहाने के बाद इसके सूखते ही गहरीकरण कार्य शुरू किया जाएगा. आवश्यकतानुसार पिचिंग एवं सौर्न्दयीकरण का कार्य भी कराए जाएंगे. साथ ही तालाब के ऊपरी हिस्से से पक्की ढोढ़ी को भी दुरूस्त किया जाएगा. इसके आलावा केवड़ा बाड़ी की भी देख-रेख की जाएगी.

रिक्त भूमि पर गार्डन विकसित करने की योजना
बुनकर ने बताया कि तालाब एरिया की रिक्त भूमि पर गार्डन विकसित किया जाएगा. इसे फेन्सिंग कराकर वनस्पतिक पौधे लगाए जाएंगे. बता दें कि सती तालाब शहर के प्रमुख तालाबों में से एक है, जो शहर के मध्य स्थित है लेकिन, साफ-सफाई के अभाव में इस तालाब ने अपना अस्तित्व लगभग खो दिया है.

Intro:संवरेगा शहर का सती तालाब

रायपुर की तर्ज पर होगा सौर्न्दयीकरण बनेगा मरीन ड्राइव


जशपुर शहर और शहरवासियों के बीचों-बीच रहकर भी अपने अस्तिव एवं वैभव को दिनों-दिन खोते जा रहे प्राचीन सती तालाब को अंततः संवारने का जिम्मा प्रशासन ने अपने हाथों में ले लिया है। सती तालाब का गहरीकरण एवं सौर्न्दयीकरण का कार्य रायपुर के तेलीबांधा स्थित तालाब पर बने मरीन ड्राइव के अनुरूप कराए जाने की योजना है। सती तालाब के गहरीकरण एवं सौर्न्दयीकरण के लिए राज परिवार ने अपनी सहमति प्रशासन को दे दी है। 

सती तालाब का सौर्न्दयीकरण के उद्देश्य से कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर, नगरपलिका के अध्यक्ष हीरू राम निकुंज ने सती तालाब का मुआयना किया और इस तालाब के साफ-सफाई एवं गहरीकरण के लिए की जा रही जल निकासी का भी अवलोकन किया।
तालाब स्थित पक्की ढोढ़ी एवं तालाब के समीप स्थित केवड़ाबाड़ी को संरक्षित किया जाएगा। तालाब के चारों ओर पोल लाईट लगाई जाएगी। इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी बसंत बुनकर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।   

आप को बता दे कि सती तालाब शहर के प्रमुख तालाबों में से एक और शहर के मध्य स्थित है। देखरेख एवं साफ-सफाई के अभाव में यह तालाब अपने अस्तिव लगभग खो दिया है।

मुख्य नगरपालिका अधिकारी बसंत बुनकर ने बताया कि इस तालाब का पानी पूरी तरह प्रदूषित है। तालाब में बहुतायत मात्रा में उग आए जलकुम्भी एवं जलीय खरपतवार ने इस तालाब के अस्तिव को खत्म सा कर दिया है। तालाब के आधे हिस्से में मिट्टी का जमाव है। उन्होंने बताया कि तालाब के प्रदूषित पानी को बहाने के बाद इसके सूखते ही गहरीकरण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। आवश्यकतानुसार पिचिंग एवं सौर्न्दयीकरण का कार्य भी कराए जाएगें। उन्होंने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार तालाब के ऊपरी हिस्से से पक्की ढोढ़ी को भी दुरूस्त किया जाएगा। तालाब से लगे केवड़ा बाड़ी का अस्तिव भी खत्म होते जा रहा है। यहां लगे केवड़ा के पेड़ भी देख रेख के अभाव में विलुप्त हो रहे है। तालाब के बीचों-बीच स्थित सती उद्यान का भी जीर्णाद्धार कराया जाएगा। बुनकर ने बताया कि तालाब एरिया की रिक्त भूमि पर गार्डन विकसित किया जाएगा और यहां फेन्सिंग कराकर जिले में पाए जाने वाले वनस्पतिक पौधे लगाए जाएगें। 

बाइट बसंत बुनकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी

तरुण प्रकाश शर्मा
जशपुर
Body:संवरेगा शहर का सती तालाब
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.