मुंबई: कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार रिकवरी मोड में आकर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 218 अंकों की उछाल के साथ 81,224.75 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.42 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,854.05 पर बंद हुआ. लगभग 1833 शेयरों में बढ़त, 1928 शेयरों में गिरावट और 106 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर एक्सिस बैंक, विप्रो, आयशर मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि इंफोसिस, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, नेस्ले इंडिया, एचयूएल और एशियन पेंट्स के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
- बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट कारोबार किए.
- सेक्टरों में बैंक और मेटल में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई, जबकि आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई.
- एफएमसीजी इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट आई.
- ZEEL का दूसरी तिमाही का कर-बाद-भुगतान लाभ 61 फीसदी बढ़कर 209 करोड़ रुपये हुआ, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 130 करोड़ रुपये था.
- भारतीय रुपया शुक्रवार को 84.07 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ, जबकि गुरुवार को यह 84.07 पर बंद हुआ था.
ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ रेड जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 406 अंकों की गिरावट के साथ 80,600.56 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 24,612.10 पर खुला.