ETV Bharat / bharat

सलमान खान को फिर मिली धमकी, लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करने के लिए 5 करोड़ की फिरौती की मांग - SALMAN KHAN GETS FRESH THREAT

सलमान खान को एक बार फिर से धमकी मिली है. उनसे पांच करोड़ की फिरौती मांगी गई है. एक्टर से 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के मामले में वर्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

salman khan threat News
सलमान खान, बॉलीवुड एक्टर (फाइल फोटो) (AFP)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 18, 2024, 3:46 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही हैं. इस बार मुंबई ट्रैफिक पुलिस को बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के नाम पर एक धमकी भरा संदेश मिला है. धमकी भरे संदेश में एक्टर सलमान खान से पांच करोड़ रुपए की मांग की गई है. फिरौती की रकम गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगी गई है.

मुंबई पुलिस ने कहा कि, मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा संदेश प्राप्त हुआ था. बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के मामले में वर्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

मैसेज भेजने वाले शख्स ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का करीबी होने का दावा किया और फिरौती की रकम न देने पर एक्टर सलमान खान की जान खतरे में डालने की बात कही. धमकी भरे संदेश में कहा गया है, ''इसे हल्के में मत लीजिए, अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें 5 करोड़ रुपये देने होंगे. अगर भुगतान नहीं किया गया तो सलमान खान की हालत बाबा सिद्दीकी से भी बदतर हो जाएगी." मुंबई पुलिस ने धमकी मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि, हाल ही में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई. गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली थी.

इससे पहले गुरुवार को मुंबई पुलिस ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने वाले शिव कुमार गौतम और जीशान अख्तर के लिए लुक-आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया था. मुंबई पुलिस ने शुरुआत में केवल शुभम लोनकर के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया था. अब इन दोनों के खिलाफ भी पुलिस ने लुक आउट सर्कुलर जारी किया है. पुलिस को संदेह है कि वे नेपाल भाग सकते हैं.

पुलिस के मुताबिक आरोपी के बारे में हर बॉर्डर और एयरपोर्ट पर जानकारी दे दी गई है और आरोपी की तलाश जारी है. अब तक मुंबई क्राइम ब्रांच ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन अभी भी फरार हैं, पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सिद्दीकी को निर्मल नगर में उनके कार्यालय के बाहर गोली मार दी गई.उनके सीने में दो गोलियां लगी थी और उन्हें आपातकालीन उपचार के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: दाऊद के नक्शे कदम पर लॉरेंस बिश्नोई, गैंग की गतिविधियों को लेकर एक और खुलासा

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही हैं. इस बार मुंबई ट्रैफिक पुलिस को बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के नाम पर एक धमकी भरा संदेश मिला है. धमकी भरे संदेश में एक्टर सलमान खान से पांच करोड़ रुपए की मांग की गई है. फिरौती की रकम गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगी गई है.

मुंबई पुलिस ने कहा कि, मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा संदेश प्राप्त हुआ था. बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के मामले में वर्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

मैसेज भेजने वाले शख्स ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का करीबी होने का दावा किया और फिरौती की रकम न देने पर एक्टर सलमान खान की जान खतरे में डालने की बात कही. धमकी भरे संदेश में कहा गया है, ''इसे हल्के में मत लीजिए, अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें 5 करोड़ रुपये देने होंगे. अगर भुगतान नहीं किया गया तो सलमान खान की हालत बाबा सिद्दीकी से भी बदतर हो जाएगी." मुंबई पुलिस ने धमकी मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि, हाल ही में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई. गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली थी.

इससे पहले गुरुवार को मुंबई पुलिस ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने वाले शिव कुमार गौतम और जीशान अख्तर के लिए लुक-आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया था. मुंबई पुलिस ने शुरुआत में केवल शुभम लोनकर के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया था. अब इन दोनों के खिलाफ भी पुलिस ने लुक आउट सर्कुलर जारी किया है. पुलिस को संदेह है कि वे नेपाल भाग सकते हैं.

पुलिस के मुताबिक आरोपी के बारे में हर बॉर्डर और एयरपोर्ट पर जानकारी दे दी गई है और आरोपी की तलाश जारी है. अब तक मुंबई क्राइम ब्रांच ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन अभी भी फरार हैं, पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सिद्दीकी को निर्मल नगर में उनके कार्यालय के बाहर गोली मार दी गई.उनके सीने में दो गोलियां लगी थी और उन्हें आपातकालीन उपचार के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: दाऊद के नक्शे कदम पर लॉरेंस बिश्नोई, गैंग की गतिविधियों को लेकर एक और खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.