जशपुर: कटनी-गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग नबंर-43 में हुए भ्रष्टाचार की खबर ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी, जिसके बाद सड़क में पड़ी दरारों को भरने का काम शुरू हो गया है. 600 करोड़ की लागत से बन रही इस सड़क पर 15 दिनों में ही दरारे दिखने लगी थीं.
मध्यप्रदेश के कटनी से झारखंड के गुमला को जोड़ने वाले एनएच-43 के निर्माण की मांग स्थानीय लंबे समय से कर रहे थे. इसके बाद पत्थलगांव से शंख तक सड़क निर्माण शुरू हो गया था, लेकिन निर्माण कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई. भ्रष्टाचार की खबर हमने 8 सितंबर को दिखाई थी. इसके बाद लगातार NH-43 की हालात को दिखाया था.
कलेक्टर ने मामले में कार्रवाई की बात कही थी. इसके बाद NH-43 में पड़े दरारों में विशेष कैमिकल को रेत में मिलाकर भरा जा रहा है.