जशपुर : नगरीय निकाय चुनाव में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसे लेकर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. ये मार्च पुलिस रक्षित केंद्र से शुरू हुआ जो शहर के हर गली मोहल्लों से होकर गुजरा.
मतदान को लेकर पुलिस ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है.पुलिस के जवान शहर के चौक-चौराहों में तैनात हैं. इस दौरान पुलिस ने फ्लैग मार्च भी निकाला, ये मार्च रक्षित केंद्र से निकलकर बिरसा मुंडा चौक, करबला रोड, महाराजा चौक, मधुवन टोली, तपकरा, बाधरकोन, सिटी कोतवाली होते हुए, भागलपुर चौक, हाउसिंग बोर्ड से बाल उद्यान तक गया.
पढ़ें: 1987 से पहले जन्म हुआ है, तो आप कानूनन भारतीय नागरिक हैं : सरकार
एसडीओपी राजेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके और जनता में किसी तरह का डर न हो इसलिए ये फ्लैग मार्च निकाला गया. बता दें कि पुलिस की ये कार्रवाई असामाजिक तत्वों के बीच खौफ पैदा करने के लिए की जाती है.