जशपुर : जिला जनसंपर्क विभाग की ओर से सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है. जिले के बाजारडांड के जतरामेला में इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इसमें योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी देने के लिए एक प्रचार रथ भी तैयार किया गया है. इस प्रदर्शनी में जशपुर के प्राकृतिक सौंदर्य की फोटो भी प्रदर्शित की गई है.
प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और छत्तीसगढ़ शासन की नवीन औद्योगिक नीति के पाॅम्पलेट का वितरण किया गया. यह फोटो प्रदर्शनी 15 मार्च तक जिले के प्रमुख हाट बाजारों,मेला स्थलों में लगाई जाएगी. प्रदर्शनी स्थल पर छत्तीसगढ़ शासन की सुराजी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी के अलावा डॉक्टर खूबचंद बघेल सहायता योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान ,मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम योजना, कुपोषण, गरीबी और बेरोजगारी ,अशिक्षा को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को भी प्रदर्शित किया गया था.
जशपुर जिले की धरोहर हुई प्रदर्शित
प्रदर्शनी में जशपुर जिले में हुए नवाचार, मानव तस्करी की रोकथाम के लिए संचालित जन जागरूकता अभियान, खेती किसानी को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों के साथ ही प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों एवं धार्मिक स्थलों के भी फोटो प्रदर्शित किये गए. सारूडीह चाय बागान, सोगड़ा आश्रम, कुनकुरी चर्च, किलकिला का महादेव मंदिर और प्रदेश की कला संस्कृति विशेषकर आदिवासी गीत, नृत्य को संरक्षित किए जाने के प्रयास को भी यहां प्रदर्शित किया गया.