जशपुर : जिले के सिटोंगा गांव में एक युवक ने अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी बेटे ने पहले मां के साथ बैठकर शराब पी, लेकिन नशे की हालत में दोनों के बीच विवाद हो गया और युवक ने मां पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी.
मां की निर्मम हत्या करने के बाद आरोपी ने अपनी करतूत छिपाने के लिए वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार और खून से सने हुए कपड़े को ठिकाने लगाने की कोशिश की. घर में लाश मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा किया, जिसमें शव के सिर में और आंख के ऊपर चोट के निशान मिले.
पढ़ें :जशपुर : बेलमहादेव पहाड़ घूमने आए युवकों से लूट
पुलिस को कर रहा था गुमराह करने की कोशिश
पुलिस ने महिला के बेटे राजेश राम से संदेह के आधार पर पूछताछ की. पहले तो आरोपी पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
गुस्से में किया मां पर ताबड़तोड़ हमला
आरोपी ने बताया कि, 'मां शराब पीने के लिए घर में रखा धान और चावल बेच दिया करती थी. जिस पर उसने आपत्ति जताते हुए ऐसा न करने की समझाइश दी तो वो भड़क गई. जिसके बाद गुस्से में उसने कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी.
पढ़ें :जशपुर : 3 साल से नहीं मिली मनरेगा की मजदूरी, मजदूरों ने दिया धरना
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
आरोपी राजेश राम को हत्या के जुर्म में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी जब्त कर ली है.