जशपुर : जिले के पत्थलगांव में 4 साल की मासूम बच्ची के रहस्यमय तरीके से गायब होने का मामला सामने आया है. बच्ची के गायब होने के दूसरे दिन भी बच्ची का कहीं कुछ पता नहीं चल पा रहा है. मामले में पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है और बच्ची की खोज में आसपास के क्षत्रों में सर्चिंग तेज कर दी है.
पढ़ें : राजौरी गार्डनः 1000 क्वार्टर शराब के साथ स्मगलर गिरफ्तार
शराबियों से जुड़ा हो सकता है मामला
परिजनों का आरोप है की शराब दुकान पास में होने के कारण अपराधी तबके के लोगों का आना-जाना रहता है. इस घटना को शराबियों से जोड़कर भी देखा जा रहा है. सुराग नहीं मिल पाने से परिजन और पुलिस दोनों ही परेशान हैं. परिजनों ने पुलिस से बच्ची को खोजने की गुहार लगाई है. वहीं परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है. चारों तरफ घेराबंदी कर पतासाजी की जा रही है.