ETV Bharat / state

जशपुर: स्कूली बच्चों को कलेक्टर ने दिया निमंत्रण, बंगले पर तितलियों संग करवाई खूब मस्ती - जशपुर

कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर की विशेष पहल पर जिला ग्रंथालय में बच्चों के मनोरंजन और बौद्धिक विकास के लिए चाइल्ड कॉर्नर स्थापित किया गया है. यहां बच्चों के लिए कई प्रकार के खिलौने और पजल्स रखे गए हैं ताकि बच्चे समय निकालकर यहां आएं और मनोरंजन के साथ कुछ सीखें.

जशपुर कलेक्टर के घर बच्चों की पिकनिक
author img

By

Published : Apr 17, 2019, 9:11 PM IST

जशपुर: स्कूलों की छुट्टियां चल रही हैं. इस दौरान नन्हें मुन्हें बच्चों की छुट्टियों को यादगार बनाने और इन पलों में खुशियों के रंग भरने के लिए कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने अनोखी पहले करते हुए शहर के नौनिहाल बच्चों को अपने सरकारी बंगले में विभिन्न प्रजाति की तितलियां देखने और पिकनिक मनाने बुलाया.

वीडियो.


बच्चों ने यहां तितलियों को देखा और उनकी प्रजातियों के जीवनचक्र के बारे में भी जाना. कलेक्टर बंगले में मेहमान बनकर पहुंचे बच्चों का कलेक्टर और उनकी धर्मपत्नी ने बड़े स्नेहिलभाव से आवभगत की और बच्चों को तितलियां दिखाईं. कलेक्टर बंगले पर बच्चों के लिए स्वलपाहार, फ्रूटी, फल और चॉकलेट का इंतजाम किया गया था.


कलेक्टर ने की थी ये विशेष पहल
बता दें कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर की विशेष पहल पर जिला ग्रंथालय में बच्चों के मनोरंजन और बौद्धिक विकास के लिए चाइल्ड कॉर्नर स्थापित किया गया है. यहां बच्चों के लिए नाना प्रकार के खिलौने और पजल्स रखे गए हैं, ताकि बच्चे समय निकालकर यहां आएं और मनोरंजन के साथ कुछ सीखें. रंग-बिरंगी तितलियां बच्चों के लिए हमेशा से आकर्षण और कौतूहल का विषय रही हैं. इनकी प्रजाति और उनके जीवनचक्र के बारे में जिला ग्रंथालय के गुरूकुल में शहर के नौनिहालों को टेलीफिल्म दिखाई गई.


कलेक्टर निलेश कुमार प्रकृति, वन्य प्राणी और पर्यावरण प्रेमी हैं. उनके बंगले में बड़ी संख्या में रंग-बिरंगी तितलियों का डेरा है. तितलियों के लिए उन्होंने अपने बंगले का वातावरण भी अनुकूल बना रखा है.


गिफ्ट देकर बच्चों को किया विदा
बच्चों ने तितलियों की प्रजातियों के जीवनचक्र का अध्ययन करने के बाद फिसल पट्टी, झूले और स्वलपाहार का लुत्फ उठाया. कलेक्टर और उनकी पत्नी ने दो घंटे बच्चों के साथ हंसते खेलते बिताए फिर उन्हें तोहफा देकर विदा किया.

जशपुर: स्कूलों की छुट्टियां चल रही हैं. इस दौरान नन्हें मुन्हें बच्चों की छुट्टियों को यादगार बनाने और इन पलों में खुशियों के रंग भरने के लिए कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने अनोखी पहले करते हुए शहर के नौनिहाल बच्चों को अपने सरकारी बंगले में विभिन्न प्रजाति की तितलियां देखने और पिकनिक मनाने बुलाया.

वीडियो.


बच्चों ने यहां तितलियों को देखा और उनकी प्रजातियों के जीवनचक्र के बारे में भी जाना. कलेक्टर बंगले में मेहमान बनकर पहुंचे बच्चों का कलेक्टर और उनकी धर्मपत्नी ने बड़े स्नेहिलभाव से आवभगत की और बच्चों को तितलियां दिखाईं. कलेक्टर बंगले पर बच्चों के लिए स्वलपाहार, फ्रूटी, फल और चॉकलेट का इंतजाम किया गया था.


कलेक्टर ने की थी ये विशेष पहल
बता दें कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर की विशेष पहल पर जिला ग्रंथालय में बच्चों के मनोरंजन और बौद्धिक विकास के लिए चाइल्ड कॉर्नर स्थापित किया गया है. यहां बच्चों के लिए नाना प्रकार के खिलौने और पजल्स रखे गए हैं, ताकि बच्चे समय निकालकर यहां आएं और मनोरंजन के साथ कुछ सीखें. रंग-बिरंगी तितलियां बच्चों के लिए हमेशा से आकर्षण और कौतूहल का विषय रही हैं. इनकी प्रजाति और उनके जीवनचक्र के बारे में जिला ग्रंथालय के गुरूकुल में शहर के नौनिहालों को टेलीफिल्म दिखाई गई.


कलेक्टर निलेश कुमार प्रकृति, वन्य प्राणी और पर्यावरण प्रेमी हैं. उनके बंगले में बड़ी संख्या में रंग-बिरंगी तितलियों का डेरा है. तितलियों के लिए उन्होंने अपने बंगले का वातावरण भी अनुकूल बना रखा है.


गिफ्ट देकर बच्चों को किया विदा
बच्चों ने तितलियों की प्रजातियों के जीवनचक्र का अध्ययन करने के बाद फिसल पट्टी, झूले और स्वलपाहार का लुत्फ उठाया. कलेक्टर और उनकी पत्नी ने दो घंटे बच्चों के साथ हंसते खेलते बिताए फिर उन्हें तोहफा देकर विदा किया.

Intro:
जशपुर स्कूलों की छुट्टियां चल रही है इन नन्हें मुन्हें बच्चों की छुट्टियो को यादगार बनाने ओर इन पलो में खुशियां भराने के लिए कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने अनोखी पहले करते हुवे शहर के नौनिहाल बच्चों को अपने सरकारी बंगले में विभिन्न प्रजाति की तितलियां को देखने और पिकनिक मनाने बुलाया, बच्चों ने यहां तितलियों को देखा और उनकी प्रजातियों एवं जीवनचक्र के बारे में भी जाना। कलेक्टर बंगले में मेहमान बनकर पहुंचे बच्चों का कलेक्टर एवं उनकी धर्मपत्नी ने बड़े स्नेहिलभाव से अगवानी की और बच्चों को अपने साथ ले जाकर तितलियां दिखाई। कलेक्टर बंगले पर मेहमान बच्चों के लिए स्वलपाहार, फ्रूटी, फल एवं चॉकलेट आदि का इंतजाम किया गया था।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर की विशेष पहल पर जिला ग्रंथालय में बच्चों के मनोरंजन एवं बौद्धिक विकास के लिए चाईल्ड कार्नर स्थापित किया गया है। यहां बच्चों के लिए नाना प्रकार के खिलौने एवं पजल्स रखे गए है, ताकि बच्चे समय निकालकर यहां आएं और मनोरंजन के साथ कुछ सीखे। रंग-बिरंगी तितलियां बच्चों के लिए हमेशा से आकर्षण एवं कौतूहल का विषय रही है। इनकी प्रजाति एवं उनके जीवनचक्र बारे में जिला ग्रंथालय के गुरूकुल में शहर के नौनिहालों को टेलिफिल्म दिखाई गई
इस आयोजन बाद कलेक्टर निलेश कुमार ने शहर के बच्चों को रंग-बिरंगी, जीती-जागती, फुदगती-उड़ती तितलियों का अवलोकन कराने के लिए अपने बंगले में आमंत्रित किया था। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि कलेक्टर स्वंय प्रकृति, वन्य प्राणी एवं पर्यावरण प्रेमी हैं। उनके बंगले में बड़ी संख्या में रंग-बिरंगी तितलियों का डेरा है। तितलियों के लिए उन्होंने अपने बंगले का वातावरण भी अनुकूल बना रखा है।
कलेक्टर ने बंगले पहुंचे मेहमान बच्चों को स्वयं बंगले के परिसर में मौजूद तितलियों की प्रजाति एवं उनके जीवन चक्र के बारे में बच्चों को जानकारी देने के साथ ही अवलोकन कराया।
बच्चों ने तितलियों के अध्ययन अवलोकन के बाद फिसल पट्टी एवं झूला झूलने के व उछल-कूद के बाद स्वलपाहार का लुत्फ उठाया। कलेक्टर एवं उनकी धर्म पत्नी ने लगभग दो घंटे तक बच्चों की मेहमान नवाजी की और उन्हें तोहफे देकर विदा किया। बच्चों के चेहरे की खुशियां देखते ही बनती थी। यकीनन आज का दिन उनके लिए यादगार बन गया।

तरुण प्रकाश शर्मा
जशपुर
Body:butterflyConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.