ETV Bharat / state

जशपुर में पौधे लगाने और संरक्षण के लिए ग्राम पंचायत होंगे पुरस्कृत - World Environment Day celebrated in Koriya

विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के मौके पर जशपुर जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे. संसदीय सचिव यूडी मिंज ने अपने क्षेत्र अंतर्गत आने वाले तीनों जनपद में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया है

World Environment Day
विश्व पर्यावरण दिवस
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 3:01 PM IST

जशपुर: विश्व पर्यावरण दिवस(World Environment Day) के मौके पर जशपुर जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. संसदीय सचिव (Parliamentary Secretary and MLA UD Minz) ने अपने विधानसभा क्षेत्र में आने वाले तीनों जनपद दुलदुला, कुनकुरी, फरसाबहार में वृहद पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया है. कार्यक्रम में ग्राम पंचायतों में पौधारोपण किए जाएंगे. संसदीय सचिव यूडी मिंज ने कहा कि जिस ग्राम में सबसे अधिक पौधे लगाए और सरंक्षित किए जाएंगे उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा.

पेड़ों की कटाई से जलवायु परिवर्तनसंसदीय सचिव यूडी मिंज ने कहा कि जशपुर पहले ऐसा नही था. पूर्व में यहां घना वन होता था. यहां अकेले लोग दिन में भी निकलने से कतराते थे. मौसम शिमला की तरह होता था, लेकिन वनों की अंधाधुंध कटाई की वजह से हम गर्म जिलों की श्रेणी में आ गए हैं. अब प्राथमिकता के साथ हमें अपने आस-पास वनों को बसाकर फिर से जशपुर में हरियाली लानी होगी. इसके लिए सभी को प्रयास करना जरूरी है.

हर महीने 5 पौधे लगाने का लिया प्रण

जनता से अपील करते हुए यूडी मिंच ने कहा कि प्रतिवर्ष 5 जून को हम सभी मिलकर पौधरोपण करते आए हैं. पौधरोपण के इस कार्य को सिर्फ 5 जून को ही नही मनाएं, बल्कि इसे जीवन भर मनाएं. जब भी समय मिले पौधरोपण जरूर करें. पौधारोपण के लिए सभी को जागरूक भी करें. उन्होंने सभी के साथ मिलकर हर महीने 5 पौधे लगाने का प्रण लिया.

विश्व पर्यावरण दिवस: रायपुर में हरे पेड़ों को बनाया जा रहा 'कैनवास', केमिकल से हो रहा नुकसान

5 जून को दुलदुला के नोनियातला में पौधरोपण

संसदीय सचिव यूडी मिंच ने बताया कि 5 जून को मुख्यमंत्री वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद दुलदुला के नोनियातला में पौधरोपण का कार्यक्रम रखा गया है. कार्यक्रम में कोविड- 19 के तहत जारी गाइडलाइन के अनुरूप मास्क सैनिटाइजर, दो गज की दूरी का पालन करते हुए वृक्षारोपण किया जाएगा.

कलेक्टर ने भी की अपील

इसके साथ ही कलेक्टर महादेव कावरे ने भी 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि, पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के लिए अपने घरों के आस-पास पौधे अनिवार्य रूप से लगाएं. पौधे की नियमित देखभाल भी करें. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जशपुर जिले के 8 विकासखण्डों में पौधारोपण किया जाएगा. आम नागरिक जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और पत्रकारो से भी आग्रह किया है कि अपने घरो के आस-पास एक पौधा अवश्य लगाएं.

जशपुर: विश्व पर्यावरण दिवस(World Environment Day) के मौके पर जशपुर जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. संसदीय सचिव (Parliamentary Secretary and MLA UD Minz) ने अपने विधानसभा क्षेत्र में आने वाले तीनों जनपद दुलदुला, कुनकुरी, फरसाबहार में वृहद पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया है. कार्यक्रम में ग्राम पंचायतों में पौधारोपण किए जाएंगे. संसदीय सचिव यूडी मिंज ने कहा कि जिस ग्राम में सबसे अधिक पौधे लगाए और सरंक्षित किए जाएंगे उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा.

पेड़ों की कटाई से जलवायु परिवर्तनसंसदीय सचिव यूडी मिंज ने कहा कि जशपुर पहले ऐसा नही था. पूर्व में यहां घना वन होता था. यहां अकेले लोग दिन में भी निकलने से कतराते थे. मौसम शिमला की तरह होता था, लेकिन वनों की अंधाधुंध कटाई की वजह से हम गर्म जिलों की श्रेणी में आ गए हैं. अब प्राथमिकता के साथ हमें अपने आस-पास वनों को बसाकर फिर से जशपुर में हरियाली लानी होगी. इसके लिए सभी को प्रयास करना जरूरी है.

हर महीने 5 पौधे लगाने का लिया प्रण

जनता से अपील करते हुए यूडी मिंच ने कहा कि प्रतिवर्ष 5 जून को हम सभी मिलकर पौधरोपण करते आए हैं. पौधरोपण के इस कार्य को सिर्फ 5 जून को ही नही मनाएं, बल्कि इसे जीवन भर मनाएं. जब भी समय मिले पौधरोपण जरूर करें. पौधारोपण के लिए सभी को जागरूक भी करें. उन्होंने सभी के साथ मिलकर हर महीने 5 पौधे लगाने का प्रण लिया.

विश्व पर्यावरण दिवस: रायपुर में हरे पेड़ों को बनाया जा रहा 'कैनवास', केमिकल से हो रहा नुकसान

5 जून को दुलदुला के नोनियातला में पौधरोपण

संसदीय सचिव यूडी मिंच ने बताया कि 5 जून को मुख्यमंत्री वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद दुलदुला के नोनियातला में पौधरोपण का कार्यक्रम रखा गया है. कार्यक्रम में कोविड- 19 के तहत जारी गाइडलाइन के अनुरूप मास्क सैनिटाइजर, दो गज की दूरी का पालन करते हुए वृक्षारोपण किया जाएगा.

कलेक्टर ने भी की अपील

इसके साथ ही कलेक्टर महादेव कावरे ने भी 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि, पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के लिए अपने घरों के आस-पास पौधे अनिवार्य रूप से लगाएं. पौधे की नियमित देखभाल भी करें. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जशपुर जिले के 8 विकासखण्डों में पौधारोपण किया जाएगा. आम नागरिक जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और पत्रकारो से भी आग्रह किया है कि अपने घरो के आस-पास एक पौधा अवश्य लगाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.