जशपुर : इस बार की बारिश किसानों के लिए आफत बन चुकी है. लगातार हो रही बारिश के कारण खेतों में मलबा जमा हो गया है. इसके कारण किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल रातो रात चौपट हो गई है.
दरअसल, जिले के बगीचा जनपद के बेतरा में तेज बारिश के कारण पहाड़ का पानी बेतरा के मुर्गीकोना नाले में उतर गया है. इसके कारण नाले के आस-पास के खेत जलमग्न हो गए है. बाढ़ के मलबे ने पूरे खेत को ढक दिया है, जिससे फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. इस बारिश का कहर बेतरा, जामपानी और मुर्गीकोना में देखने को मिला, जिससे कई किसानों की फसल प्रभावित हुई है.
भूखे मरने की नौबत
किसानों ने बताया कि जैसे-तैसे करके धान की फसल लगाई थी. फसल अभी लगी भी नहीं थी कि तेज बारिश के कारण बची हुई फसल भी बह गई. उन्होंने बताया कि उनके सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है. क्या करें, कहां जाएं, उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा है. उन्होंने शासन से मदद की गुहार लगाई है. इस बारिश में आई बाढ़ के कारण लगभग 30 किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है.
पढ़ें : ETV भारत की खबर के बाद रिहा हुए कछुए, चार साल से थे कैद
तहसीलदार और पटवारी ने खेतों का दौरा किया
मामले में बगीचा तहसीलदार संजय राठौर ने बताया कि प्रशासन की ओर से फसल के नुकसान का आकलन कराया जा रहा है. तहसीलदार और पटवारी मौके पर जाकर खेतों का दौरा कर रहे हैं. बहरहाल क्षेत्र में कम बारिश से अब तक पूरी फसल नहीं लग पाई है. वहीं पहाड़ी इलाके में हुई तेज बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है.