जशपुर: जिले के तुमला थाना क्षेत्र में खेत में जोताई का काम कर रहे युवक की ट्रेक्टर पलटने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक जोताई करने के दौरान ट्रैक्टर कीचड़ में फंस गया, जिसे निकालने की कोशिश में लगे युवक के ऊपर ही ट्रैक्टर अचानक पलट गया. ट्रैक्टर के नीचे दबने से युवक की मौत हो गई. घटना फरसाबहार क्षेत्र के गांव डुमरिया की है.
![death in field due to tractor overturned](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-jsp-01-mout-cg10014_26062020102211_2606f_1593147131_46.jpg)
जानकारी के मुताबिक ग्राम डुमरिया का रहने वाला मृतक सौरभ सिंह अपने खेत में धान की बुआई की तैयारी में लगा हुआ था. ट्रैक्टर की मदद से खेतों की जुताई कर रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कीचड़ से ट्रैक्टर निकालने के दौरान अचानक इंजन की तरफ के दो चक्के खड़े हो गए, जिसे सौरभ ने संभालने की कोशिश तो की लेकिन असफल रहा और इंजन पलट गया. जिसके बाद उसके नीचे दबने से सौरभ की मौत हो गई. हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. मृतक सौरभ अपने माता-पिता का एकलौता बेटा था.
पढ़ें- जांजगीर-चांपा: रेत माफिया के खिलाफ तहसीलदार ने की कार्रवाई, 4 ट्रैक्टर जब्त
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सौरभ के शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसके बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा.