ETV Bharat / state

जशपुर: भूपेश सराकर के विरोध में बीजेपी ने किया प्रदर्शन

भाजपा ने किसानों के साथ मिलकर प्रदेश सरकार के किसान विरोधी नीति के विरोध में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झुमाझटकी भी हुई.

author img

By

Published : Jan 22, 2021, 10:20 PM IST

bjp protests
बीजेपी का प्रदर्शन

जशपुर: जिला मुख्यालय में भाजपा ने किसानों के साथ मिलकर प्रदेश सरकार के किसान विरोधी नीति के विरोध में धरना प्रदर्शन किया. साथ ही कलेक्टर कार्यालय के घेराव के दौरान पुलिस से हल्की झूमाझटकी भी हुई. जिसके बाद सैकड़ो किसानों और भाजपा नेताओं ने गिरफ्तारी दी. शहर के रणजीता स्टेडियम को अस्थाई जेल बनाया गया था. जहां सभी नेताओं ने अपनी गिरफ्तारी दी.

बीजेपी का प्रदर्शन

शहर के बलराम मंच में आयोजित धरना को पार्टी के बिलासपुर संभाग के संगठन प्रभारी कृष्ण कुमार राय, पूर्व मंत्री गणेश राम भगत, जिलाध्यक्ष रोहित साय, जिला पंचायत जशपुर की अध्यक्ष रायमुनि भगत, डीडीसी सालिक साय, देवधन नायक, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष ने संबोधित किया. वक्ताओं ने कांग्रेस सरकार पर किसानों से छल करने का आरोप लगाया.

पढ़ें: कोरिया: भूपेश सरकार के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन

किसानों को नहीं मिली राशि

किसानों से अब भी 18 सौ 50 रुपये के पुराने दर से धान खरीेदा जा रहा है. राजीव गांधी किसान न्याय योजना के नाम से जो बोनस दिया जा रहा है. उसकी पूरी राशि अब तक किसानों के खाते में नहीं आई है. प्रदेश सरकार की बदइंतजामी के कारण किसानों को 40 से 50 रुपये में बारदाना खरीदकर धान बेचना पड़ रहा है. इससे किसानों को आर्थिक नुकसान भी हो रहा है.

कांग्रेस सरकार पर आरोप

पूर्व मंत्री गणेश राम भगत सरना एथनिक रिसॉर्ट में हुई घटना का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर जनजातिय संस्कृति को बदनाम करने की साजिश करने का आरोप लगाया. वहीं जिला पंचायत जशपुर की अध्यक्ष रायमुनि भगत ने कांग्रेस की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना को किसानों के खिलाफ सरकार की साजिश बताया है.

जशपुर: जिला मुख्यालय में भाजपा ने किसानों के साथ मिलकर प्रदेश सरकार के किसान विरोधी नीति के विरोध में धरना प्रदर्शन किया. साथ ही कलेक्टर कार्यालय के घेराव के दौरान पुलिस से हल्की झूमाझटकी भी हुई. जिसके बाद सैकड़ो किसानों और भाजपा नेताओं ने गिरफ्तारी दी. शहर के रणजीता स्टेडियम को अस्थाई जेल बनाया गया था. जहां सभी नेताओं ने अपनी गिरफ्तारी दी.

बीजेपी का प्रदर्शन

शहर के बलराम मंच में आयोजित धरना को पार्टी के बिलासपुर संभाग के संगठन प्रभारी कृष्ण कुमार राय, पूर्व मंत्री गणेश राम भगत, जिलाध्यक्ष रोहित साय, जिला पंचायत जशपुर की अध्यक्ष रायमुनि भगत, डीडीसी सालिक साय, देवधन नायक, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष ने संबोधित किया. वक्ताओं ने कांग्रेस सरकार पर किसानों से छल करने का आरोप लगाया.

पढ़ें: कोरिया: भूपेश सरकार के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन

किसानों को नहीं मिली राशि

किसानों से अब भी 18 सौ 50 रुपये के पुराने दर से धान खरीेदा जा रहा है. राजीव गांधी किसान न्याय योजना के नाम से जो बोनस दिया जा रहा है. उसकी पूरी राशि अब तक किसानों के खाते में नहीं आई है. प्रदेश सरकार की बदइंतजामी के कारण किसानों को 40 से 50 रुपये में बारदाना खरीदकर धान बेचना पड़ रहा है. इससे किसानों को आर्थिक नुकसान भी हो रहा है.

कांग्रेस सरकार पर आरोप

पूर्व मंत्री गणेश राम भगत सरना एथनिक रिसॉर्ट में हुई घटना का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर जनजातिय संस्कृति को बदनाम करने की साजिश करने का आरोप लगाया. वहीं जिला पंचायत जशपुर की अध्यक्ष रायमुनि भगत ने कांग्रेस की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना को किसानों के खिलाफ सरकार की साजिश बताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.