ETV Bharat / state

जशपुर: कोरोनाकाल में बिना अनुमति के बहुजन क्रांति मोर्चा ने किया आम सभा का आयोजन

जशपुर में बहुजन क्रांति मोर्चा सहित कई संगठनों ने मिलकर बिना अनुमति लिए आमसभा का आयोजन किया. केन्द्र सरकार के हाल ही में कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए जारी किए गए तीन अध्यादेशों के विरोध में ये आंदोलन किया जा रहा था. अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली, जिसके बाद आंदोलन खत्म करने के निर्देश दिए गए.

jashpur corona pandemic news
बहुजन क्रांति मोर्चा ने किया आम सभा का आयोजन
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 7:26 PM IST

जशपुर: कोरोना संक्रमण काल के बीच बहुजन क्रांति मोर्चा ने शासन-प्रशासन की अनुमति के बिना ही आम सभा का आयोजन कर लिया. शहर के रणजीता स्टेडियम के चौराहे पर 500 से ज्यादा लोग इस आयोजन में शामिल हुए. यहां मौजूद लोगों ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बनाए गए किसी भी गाइडलाइन का पालन नहीं किया. लोगों ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई.

बहुजन क्रांति मोर्चा ने किया आम सभा का आयोजन

आम सभा की सूचना जब प्रशासनिक अधिकारियों को मिली तब वे मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने बहुजन क्रांति पार्टी के लोगों को समझाइश दी, जिसके बाद उनका आंदोलन खत्म हुआ. इस संबंध में SDM ने उचित कार्रवाई करने की बात कही है.

jashpur corona pandemic news
बहुजन क्रांति मोर्चा ने किया आम सभा का आयोजन

केंद्र सरकार के खिलाफ किया जा रहा था आंदोलन

केन्द्र सरकार के हाल ही में कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए जारी किए गए तीन अध्यादेशों के विरोध में बहुजन क्रांति मोर्चा, राष्ट्रीय किसान मोर्चा, राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा और भारतीय एकता मोर्चा ने संयुक्त रूप से इस सभा का आयोजन किया था.

jashpur corona pandemic news
बहुजन क्रांति मोर्चा ने किया आम सभा का आयोजन

सभा में सुबह से ही आसपास के ग्रामीण अंचल से लोगों का आना शुरू हो चुका था, लेकिन जिम्मेदारों ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया. तमाम संगठनों से जुड़े वरिष्ठ अतिथियों ने जब अपना संबोधन शुरू किया, तब आला अधिकारियों की नींद टूटी. सभा करने की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी, एसडीओपी राजेन्द्र सिंह परिहार, कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण धुर्वे और तहसीलदार लक्ष्मण राठिया मौके पर पहुंचे.

jashpur corona pandemic news
कोरोनाकाल में बिना अनुमति के आम सभा

अधिकारियों ने खत्म कराया आंदोलन

अधिकारियों ने आयोजक रूप नारायण एक्का से सभा के आयोजन करने की अनुमति से संबंधित दस्तावेज की मांग की. इस पर उन्होनें अनुमति के लिए एसडीएम कार्यालय में दिए गए आवेदन को अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया. अधिकारियों ने नाराजगी जताते हुए आम सभा को तत्काल बंद करने और जुटी हुई भीड़ को शारीरिक दूरी का पालन करने का आदेश दिया. इस बात को लेकर अधिकारियों और आयोजकों के बीच तीखी बहस भी हुई. आयोजक आखिर तक कोरोनाकाल में बिना अनुमति और सुरक्षा मानकों का पालन किए इस आयोजन को जायज ठहराते रहे. लेकिन कुछ देर बाद आयोजन समाप्त करा दिया गया.

पढ़ें- जशपुर: कोविड-19 सेंटर में अव्यवस्था, वीडियो और फोटो वायरल कर मरीजों ने लगाई गुहार

एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम के लिए प्रशासन से अनुमति नहीं ली गई थी. किसान हित के विषय को देखते हुए सभा समाप्त करने के लिए 10 मिनट का समय दिया गया था. कार्रवाई के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होनें कहा कि जनता और प्रशासन के हित के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.

जशपुर: कोरोना संक्रमण काल के बीच बहुजन क्रांति मोर्चा ने शासन-प्रशासन की अनुमति के बिना ही आम सभा का आयोजन कर लिया. शहर के रणजीता स्टेडियम के चौराहे पर 500 से ज्यादा लोग इस आयोजन में शामिल हुए. यहां मौजूद लोगों ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बनाए गए किसी भी गाइडलाइन का पालन नहीं किया. लोगों ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई.

बहुजन क्रांति मोर्चा ने किया आम सभा का आयोजन

आम सभा की सूचना जब प्रशासनिक अधिकारियों को मिली तब वे मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने बहुजन क्रांति पार्टी के लोगों को समझाइश दी, जिसके बाद उनका आंदोलन खत्म हुआ. इस संबंध में SDM ने उचित कार्रवाई करने की बात कही है.

jashpur corona pandemic news
बहुजन क्रांति मोर्चा ने किया आम सभा का आयोजन

केंद्र सरकार के खिलाफ किया जा रहा था आंदोलन

केन्द्र सरकार के हाल ही में कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए जारी किए गए तीन अध्यादेशों के विरोध में बहुजन क्रांति मोर्चा, राष्ट्रीय किसान मोर्चा, राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा और भारतीय एकता मोर्चा ने संयुक्त रूप से इस सभा का आयोजन किया था.

jashpur corona pandemic news
बहुजन क्रांति मोर्चा ने किया आम सभा का आयोजन

सभा में सुबह से ही आसपास के ग्रामीण अंचल से लोगों का आना शुरू हो चुका था, लेकिन जिम्मेदारों ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया. तमाम संगठनों से जुड़े वरिष्ठ अतिथियों ने जब अपना संबोधन शुरू किया, तब आला अधिकारियों की नींद टूटी. सभा करने की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी, एसडीओपी राजेन्द्र सिंह परिहार, कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण धुर्वे और तहसीलदार लक्ष्मण राठिया मौके पर पहुंचे.

jashpur corona pandemic news
कोरोनाकाल में बिना अनुमति के आम सभा

अधिकारियों ने खत्म कराया आंदोलन

अधिकारियों ने आयोजक रूप नारायण एक्का से सभा के आयोजन करने की अनुमति से संबंधित दस्तावेज की मांग की. इस पर उन्होनें अनुमति के लिए एसडीएम कार्यालय में दिए गए आवेदन को अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया. अधिकारियों ने नाराजगी जताते हुए आम सभा को तत्काल बंद करने और जुटी हुई भीड़ को शारीरिक दूरी का पालन करने का आदेश दिया. इस बात को लेकर अधिकारियों और आयोजकों के बीच तीखी बहस भी हुई. आयोजक आखिर तक कोरोनाकाल में बिना अनुमति और सुरक्षा मानकों का पालन किए इस आयोजन को जायज ठहराते रहे. लेकिन कुछ देर बाद आयोजन समाप्त करा दिया गया.

पढ़ें- जशपुर: कोविड-19 सेंटर में अव्यवस्था, वीडियो और फोटो वायरल कर मरीजों ने लगाई गुहार

एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम के लिए प्रशासन से अनुमति नहीं ली गई थी. किसान हित के विषय को देखते हुए सभा समाप्त करने के लिए 10 मिनट का समय दिया गया था. कार्रवाई के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होनें कहा कि जनता और प्रशासन के हित के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.