ETV Bharat / state

जशपुर: बहू ने टोनही के शक में सास को कुएं में ढकेला, पोतों ने बचाई जान

जशपुर: जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बहू पर अपनी सास को जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगा है. बहू को इस बात का शक था कि सास जादू-टोना करती है.

author img

By

Published : Feb 2, 2019, 5:25 PM IST

Updated : Feb 2, 2019, 6:52 PM IST

पीडि़त

मामला जिले के लोखंडी गांव का है. दरअसल, शुक्रवार की रात को बुजुर्ग महिला अपने घर में चूल्हे के पास बैठकर आग ताप रही थी, उसी समय पीड़िता की नातिन और बहू मिलकर पीड़िता को बुरा-भला कहने लगे, जिसके बाद दोनों ने मिलकर पीड़िता के मुंह को हाथ से दबाया और गला दबाने की कोशिश की, फिर उसे उठा कर कुएं में फेंक दिया.


इस हमले के बाद पीड़िता ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसे देख पीड़िता के दोनों पोतों ने पीड़िता को कुएं से बाहर निकाला. घटना के बाद 108 एंबुलेंस की मदद से पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पीड़िता के सिर पर गंभीर चोटें भी आई हैं.


वहीं पीड़िता के छोटे बेटे ने बताया कि जादू-टोने का आरोप लगा कर भाभी ने मां को जान से मारने का प्रयास किया गया था और कुएं में ढकेल दिया गया था.


वहीं सिटी कोतवाली प्रभारी डी पी सिंह ने बताया कि आरोपी बहु और नातिन के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया और आरोपियों को न्यायिक रिमांड में जेल भेजे दिया गया है.

undefined

मामला जिले के लोखंडी गांव का है. दरअसल, शुक्रवार की रात को बुजुर्ग महिला अपने घर में चूल्हे के पास बैठकर आग ताप रही थी, उसी समय पीड़िता की नातिन और बहू मिलकर पीड़िता को बुरा-भला कहने लगे, जिसके बाद दोनों ने मिलकर पीड़िता के मुंह को हाथ से दबाया और गला दबाने की कोशिश की, फिर उसे उठा कर कुएं में फेंक दिया.


इस हमले के बाद पीड़िता ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसे देख पीड़िता के दोनों पोतों ने पीड़िता को कुएं से बाहर निकाला. घटना के बाद 108 एंबुलेंस की मदद से पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पीड़िता के सिर पर गंभीर चोटें भी आई हैं.


वहीं पीड़िता के छोटे बेटे ने बताया कि जादू-टोने का आरोप लगा कर भाभी ने मां को जान से मारने का प्रयास किया गया था और कुएं में ढकेल दिया गया था.


वहीं सिटी कोतवाली प्रभारी डी पी सिंह ने बताया कि आरोपी बहु और नातिन के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया और आरोपियों को न्यायिक रिमांड में जेल भेजे दिया गया है.

undefined
Intro:जशपुर आज के आधुनिक युग मे भी लोग जादू टोना अन्धविश्वास समाज में अपने पेर पसार रखे है , मानवता को शर्मसार करने वाला ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहाँ अंधविश्वास के चलते एक बहु ओर रिस्ते की नातिन ने मिल कर अपनी ही बुजुर्ग सास को जान से मारने की कोशिश की ओर से कुंवे में ढकेल दिया इतने में भी मन नही भरा तो ऊपर से पत्थर भी फेके, लेकिन पोते ने ग्रामीणों की मदद से अपनी माँ की जान बचाई ।

पूरा मामला सिटी जशपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लोखंडी का है , जहा की रहने वाली बुजुर्ग महिला ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि वे अपने मजले बेटे बरजू राम के साथ रहती है बीती शाम घर में कोई नहीं था तो चूल्हे पास बैठकर आग ताप आ रही थी उसी समय मेरी रिश्ते की बेटी हीरामणि आई और उसके साथ मेरी बहू कुंती हिईआई तीनों मिलकर मुझे जादू टोना करती है तो डायन है आज तेरे को जान से मार कर खत्म कर देंगे क्या कर तीनों मिलकर मेरा मुंह को अपने हाथ से छिपे और गला को दबाने की कोशिश की और मेरी बॉडी के कुएं में उठाकर जा पानी में फेंक दिया मुझे जान से मारने की कोशिश की महिला ने एफ आई आर में लिखाई है कि कुआं में फेंकने के बाद ऊपर से पत्थर मुझ पर फेंके जिससे मेरे सर पर चोट आई है मेरे द्वारा शोर मचाने पर मेरे पोते जलेश्वर और कलेश्वर आए और मुझे कुएं से बाहर निकाला ओ मेरी जान बताइए

घटना के बाद 108 एंबुलेंस की मदद से पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है महिला के सर पर गंभीर चोटें भी आई है।

पीड़िता के छोटे बेटे रामप्रकाश राम ने बताया कि मेरी माँ को जादू टोना करती हो बोल कर मेरी भाभी के द्वारा जान से मारने का प्रयास किया गया था और कुंवे में ढकेल दिया गया था, मेरे भाभी मेरी माँ पर अपनी बीमारी को लेकर टोनही का आरोप लगाया करती थी। कुवें में फेकने के बाद ऊपर से पत्थर भी फेके है ताकि मेरी माँ मर जाये

वही मामले में सिटी कोतवाली प्रभारी डी पी सिंह ने बताया कि आरोपी बहु के ओर नातिन के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को न्यायिक रिमांड में जेल भेजे दिया गया है।

बाइट राम प्रकार राम पीड़ित का बेटा
बाइट डी पी सिंह थाना प्रभारी


Body:टोनही


Conclusion:
Last Updated : Feb 2, 2019, 6:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.