ETV Bharat / state

दादा की हत्या का आरोपी 15 साल बाद झारखंड से गिरफ्तार - जशपुर न्यूज

15 साल से फरार चल रहे हत्या के आरोपी को पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार किया है. 15 साल पहले जमीन विवाद के कारण 70 साल के बुजुर्ग बिसुन राम की उनके ही पोतों ने पत्थर और डंडे से हमला कर हत्या कर दी थी. मर्डर का एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

accused of grandfathers murder
दादा की हत्या का आरोपी
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 6:35 PM IST

जशपुर: मामूली जमीन विवाद के कारण 15 साल पहले एक बुजुर्ग की पत्थर और डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के केस में फरार चल रहे आरोपी को जशपुर पुलिस की टीम ने झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है. इस सनसनीखेज वारदात के एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

घटना के संबंध में एसपी बालाजी राव ने बताया कि वारदात 10 अप्रैल 2005 को आरा चौकी क्षेत्र के सालेकेरा में हुई थी, जहां 70 साल के बुजुर्ग बिसुन राम की उनके ही पोतों ने पत्थर और डंडे से हमला कर हत्या कर दी थी. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपी मिलतियुस भगत,अजीत भगत,सुरेश भगत और सुरेन्दर भगत के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था.

पुलिस की टीम ने एक आरोपी सुरेश भगत को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जो सलाखों के पीछे सजा काट रहा है. इस केस में अन्य आरोपी फरार चल रहे थे. एसपी राव ने बताया कि पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि हत्या के इन फरार आरोपियों में से एक सुरेन्द्र भगत, इन दिनों झारखंड के गुमला जिले के रायडीह थाना क्षेत्र के पतराटोली गांव में छिपा हुआ है.

पढ़ें-बेमेतरा: नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी फरार

झारखंड से आरोपी गिरफ्तार

सूचना पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण धुर्वे, एएसपी उन्नैजा खातूत अंसारी, एसडीओपी जशपुर आरएस परिहार ने गांव में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

जशपुर: मामूली जमीन विवाद के कारण 15 साल पहले एक बुजुर्ग की पत्थर और डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के केस में फरार चल रहे आरोपी को जशपुर पुलिस की टीम ने झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है. इस सनसनीखेज वारदात के एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

घटना के संबंध में एसपी बालाजी राव ने बताया कि वारदात 10 अप्रैल 2005 को आरा चौकी क्षेत्र के सालेकेरा में हुई थी, जहां 70 साल के बुजुर्ग बिसुन राम की उनके ही पोतों ने पत्थर और डंडे से हमला कर हत्या कर दी थी. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपी मिलतियुस भगत,अजीत भगत,सुरेश भगत और सुरेन्दर भगत के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था.

पुलिस की टीम ने एक आरोपी सुरेश भगत को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जो सलाखों के पीछे सजा काट रहा है. इस केस में अन्य आरोपी फरार चल रहे थे. एसपी राव ने बताया कि पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि हत्या के इन फरार आरोपियों में से एक सुरेन्द्र भगत, इन दिनों झारखंड के गुमला जिले के रायडीह थाना क्षेत्र के पतराटोली गांव में छिपा हुआ है.

पढ़ें-बेमेतरा: नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी फरार

झारखंड से आरोपी गिरफ्तार

सूचना पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण धुर्वे, एएसपी उन्नैजा खातूत अंसारी, एसडीओपी जशपुर आरएस परिहार ने गांव में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.