जशपुर: तुमला थाना क्षेत्र के मुंडाडीपा गांव में दो नाबालिग भाइयों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपहरण करने पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक घर में दोनों भाइयों को घर में अकेला पाकर बहला फुसला कर नौकरी देने का झांसा देने लगा और अपने साथ ले गया.
दरअसल, तुमला थाना क्षेत्र के मुंडाडीपा गांव के थाना प्रभारी मनोज कुमार साहू ने बताया कि मुंडाडीपा के रहने वाले सेकसाय राम ने 26 अक्टूबर को पुलिस को सूचना दी कि उपरकछार निवासी परमेश्वर साय उसके दो नाबालिग बेटों को बड़े शहर में नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपने साथ ले गया है. पीड़ित सेकसाय के मुताबिक घटना के वक्त वह घर से बाहर था और घर में दोनों बच्चों के अलावा उसकी पत्नी थी. जिसका फायदा उठा कर आरोपी ने बच्चों को बहला फुलसा कर ले गया.
पढ़ें- जगदलपुर: शहर के बर्तन व्यापारी का मिला शव, पुलिस जता रही हत्या की आशंका
बच्चों को पुलिस ने किया बरामद
वहीं पीड़ित पिता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी और अपहृत बच्चों की पतासाजी शुरू कर दी. इस बीच पुलिस टीम को सूचना मिली कि आरोपी ने दोनों अपहृत किशोरों को सुरंगपानी चौक के पास रखा हुआ है. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने दबिश देकर एक आरोपी परमेश्वर राम को गिरफ्तार कर लिया. वहीं मौके का फायदा उठाकर दूसरा आरोपी लीलांबर यादव फरार हो गया. बरामद किए गए किशोरों को पुलिस ने कानूनी कार्रवाई पूरी कर अभिभावकों के सुपुर्द कर दिया है. मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है.
सक्रिय हुए प्लेसमेंट दलाल
लॉकडाउन के खुलने के बाद प्रवासी मजदूरों की वापसी एक बार फिर से शुरू हो गई है. जिसका फायदा उठाकर बड़े शहरों में सक्रिय प्लेसमेंट एजेंसियों के दलाल भी इन दिनों सक्रिय नजर आ रहें हैं. वे गांव में जाकर ग्रामीणों से बड़े शहर में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते है. इस पर प्रशासन सख्त रुख अपना कर कड़ी कार्रवाई कर रहा है और लोगों से अपील कर रहा है कि ऐसे मामलों में सोच-समझ कर फैसला लें.