जशपुर: जिले में कोरोना संकट लगातार गहराता जा रहा है. बीते 24 घंटों में जिले से 26 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. यह सभी जांच एंटीजन रैपिड टेस्ट किट और RT-PCR जांच रिपोर्ट में हुई है संक्रमित होने वालों में पत्थलगांव के एक व्यवसायी परिवार के 13 सदस्य शामिल हैं. वहीं CRPF का एक जवान और जिला मुख्यालय जशपुर के शहरी क्षेत्र के तीन पीड़ित शामिल हैं. वहीं पत्थलगांव को एक बार फिर सात दिनों के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में 26 कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. इन मरीजों में पत्थलगांव निवासी प्लास्टिक व्यवसायी के परिवार के 13 सदस्य शामिल हैं. सीएमएचओ डॉ. पी सुथार ने बताया कि व्यवसायी और उसके परिवार के सदस्य व्यवसाय के सिलसिले में बाहर आते-जाते रहते थे. आशंका है कि इसी दौरान परिवार का कोई सदस्य संक्रमण की चपेट में आया होगा. उन्होंने बताया कि परिवार की प्राइमरी और सेकेंडरी कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है. इसमें जो भी जानकारी आएगी, उसके आधार पर जांच की व्यवस्था की जाएगी. इधर कुनकुरी तहसील में एक कपड़ा व्यवसायी भी कोरोना पॉजिटिव मिला है.
जशपुर में 26 लोग मिले कोरोना संक्रमित
बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. शहर का बनियाटोली और करबला रोड हॉटस्पॉट बना हुआ है. सभी संक्रमितों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय के कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है. वहीं पत्थलगांव विकासखंड के शहरी क्षेत्र में 13, चिड़रापारा में 4, कांसाबेल तहसील क्वॉरेंटाइन सेंटर से 2, दोकड़ा से 1, बगीचा विकासखंड के कुरूमकेला से 1, जशपुर विकासखंड के शहरी क्षेत्र से 4, करबला रोड से 2 और बनियाटोली से 1 लोग शामिल हैं.