जांजगीर: जिले लॉकडाउन के बीच तहसीलदार पर एक दुकान संचालक से मारपीट करने का आरोप लगा है. प्रशासन ने लॉकडाउन में ट्रेडर्स दुकान को निर्धारित वक्त तक खोलने की अनुमति दी है, बावजूद इसके एसडीएम और तहसीलदार की टीम ने हार्डवेयर दुकान संचालक की 5 सौ रुपए की पेनाल्टी काट दी.
पेनाल्टी काटने पर दुकानदार ने जब आपत्ति जताई तो तहसीलदार ने डंडे से दुकानदार की पिटाई कर दी, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई. साथ ही दुकानदार के हाथ, पीठ पर भी चोटें आई हैं. घायल दुकानदार का इलाज जिला अस्पताल में कराया गया. ये मामला सिटी कोतवाली थाने भी पहुंचा, जहां बाद में तहसीलदार प्रकाश साहू ने माफी मांग ली. जिसके बाद आपसी समझौते के साथ पूरा मामला रफा-दफा किया गया.