ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं स्कूल संचालक, नहीं फिट हैं गाड़ियां - नोटिस जारी

प्रशासन ने सभी स्कूल संचालकों को 15 दिन पहले नोटिस जारी कर अपने विद्यालय की सभी गाड़ियों को फिटनेस चेक के लिए भेजने को कहा था. लेकिन स्कूल संचालकों ने अपने कुछ ही वाहन जांच के लिए भेजे हैं. स्कूल संचालकों ने जो वाहन जांच के लिए भेजे हैं, उनमें भी खामियां पाई गई हैं.

नहीं फिट हैं गाड़ियां
author img

By

Published : Jun 11, 2019, 11:18 PM IST

जांजगीर-चांपा: प्रशासन ने सभी स्कूल संचालकों को 15 दिन पहले नोटिस जारी कर अपने विद्यालय की सभी गाड़ियों को फिटनेस चेक के लिए भेजने को कहा था. लेकिन स्कूल संचालकों ने अपने कुछ ही वाहन जांच के लिए भेजे हैं. अगर किसी स्कूल में 10 से ज्यादा वाहन संचालित हैं तो संचालकों ने 3 या 4 गाड़ियां ही चेकिंग के लिए भेजी हैं.

जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं स्कूल संचालक

स्कूल संचालकों ने जो वाहन जांच के लिए भेजे हैं, उनमें भी खामियां पाई गई हैं. वाहनों में सीसीटीवी कैमरे नहीं थे, किसी में जाली नहीं थी. वहीं कई वाहनों की सीट टूटी हुई थी. किसी गाड़ियों में बस्ते रखने की जगह तक नहीं थी.

अधिकारी ने दिए सख्त निर्देश
इस पर परिवहन अधिकारी यशवंत यादव ने सख्त निर्देश दिए हैं. अफसर ने स्कूल संचालकों को खामियां दूर करने को कहा है, साथ ही फिटनेस न होने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.

सक्ती में मालखरौदा, जैजैपुर, डभरा, चन्द्रपुर, बाराद्वार, सक्ती इन सभी प्राइवेट स्कूलों के वाहनों का फिटनेस टेस्ट होना था लेकिन सिर्फ 48 वाहन ही पहुंचे. जबकि सक्ती नगर के ही प्राइवेट स्कूलों में लगभग 50 से 50 वाहन संचालित होते हैं. यहां से 18 वाहनों को फिट पाया गया. सवाल विभाग पर भी उठ रहे हैं क्योंकि अगर कम संख्या में गाड़ियां चेकिंग के लिए पहुंच रही हैं तो अधिकारियों द्वारा जवाब तलब क्यों नहीं किया गया.

जांजगीर-चांपा: प्रशासन ने सभी स्कूल संचालकों को 15 दिन पहले नोटिस जारी कर अपने विद्यालय की सभी गाड़ियों को फिटनेस चेक के लिए भेजने को कहा था. लेकिन स्कूल संचालकों ने अपने कुछ ही वाहन जांच के लिए भेजे हैं. अगर किसी स्कूल में 10 से ज्यादा वाहन संचालित हैं तो संचालकों ने 3 या 4 गाड़ियां ही चेकिंग के लिए भेजी हैं.

जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं स्कूल संचालक

स्कूल संचालकों ने जो वाहन जांच के लिए भेजे हैं, उनमें भी खामियां पाई गई हैं. वाहनों में सीसीटीवी कैमरे नहीं थे, किसी में जाली नहीं थी. वहीं कई वाहनों की सीट टूटी हुई थी. किसी गाड़ियों में बस्ते रखने की जगह तक नहीं थी.

अधिकारी ने दिए सख्त निर्देश
इस पर परिवहन अधिकारी यशवंत यादव ने सख्त निर्देश दिए हैं. अफसर ने स्कूल संचालकों को खामियां दूर करने को कहा है, साथ ही फिटनेस न होने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.

सक्ती में मालखरौदा, जैजैपुर, डभरा, चन्द्रपुर, बाराद्वार, सक्ती इन सभी प्राइवेट स्कूलों के वाहनों का फिटनेस टेस्ट होना था लेकिन सिर्फ 48 वाहन ही पहुंचे. जबकि सक्ती नगर के ही प्राइवेट स्कूलों में लगभग 50 से 50 वाहन संचालित होते हैं. यहां से 18 वाहनों को फिट पाया गया. सवाल विभाग पर भी उठ रहे हैं क्योंकि अगर कम संख्या में गाड़ियां चेकिंग के लिए पहुंच रही हैं तो अधिकारियों द्वारा जवाब तलब क्यों नहीं किया गया.

Intro:जांजगीर चाम्पा:-          जिला परिवहन अधिकारी के द्वारा नंदेलीभांठा वन विभाग के खेल मैदान में सभी स्कूलों के वाहन फिटनेस की जांच के लिये सभी स्कूल संचालकों को 15 दिन पूर्व ही नोटिस जारी कर अपने स्कूल के सभी वाहनों को फिटनेष जांच के लिये नंदेलीभांठा सक्ती प्रांगण में लाने की बात कही गई थी परंतु स्कूल संचालकों की मनमानी फिटनेष जांच कराने के लिये भेजी गई वाहनों से साफ प्रतीत हो गया कि जिन स्कूलों में 10 से 12 वाहन चलते है उन स्कूल संचालकों द्वारा 3-4 वाहन ही फिटनेष जांच के लिये भेजे गये उन 3-4 बसों में भी कई प्रकार की खामिया पायी गई कई वाहनों में सी.सी.टी.वी. कैमरे नही थी, किसी में जाली नही थी, वही कई वाहनो के सीट टूटे हुये थे तथा बच्चों के रखने के लिये बस्ते रखने की जगह नही थी इस पर परिवहन अधिकारी यषवंत यादव के द्वारा षख्त निर्देष देते हुये कहा गया कि एक सप्ताह के अंदर हमारे द्वारा जो आप लोगों की खामिया बनायी जा रही है उसे पूर्ण कर स्कूल खुलने से पहले अपने वाहनों को फिटनेष की मापदण्ड पूर्ण कर लिया गया है एैसा लिखित में आप लोगों के द्वारा हमें प्रस्तुत करें इसके पश्चात अगर जिस स्कूलों की फिटनेष मापदण्ड सही नही पायी जायेगी उन पर कडी कार्यवाही करते हुये वाहनां की परमिट निरस्त करने की चेतावनी दी गई । परन्तु इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सक्ती में मालखरौदा, जैजैपुर, डभरा, चन्द्रपुर, बाराद्वार, सक्ती इन सभी प्राइवेट स्कूलों के वाहनों का वाहन फिटनेष की जांच होनी थी परंतु मात्र 48 वाहन ही पहुंचे है जबकि सक्ती नगर के ही प्राइवेट स्कूलों में लगभग 50 से 50 वाहन संचालित होती है परंतु 6 ब्लाको से 48 ही वाहन पहुचना समझ से परे है, एैसा नही है कि परिवहन अधिकारी को इसकी जानकारी नही है परंतु एैसा लगता है कि स्कूल संचालकों का इन अधिकारियों को खौफ नही है जबकि षासन प्रषासन द्वारा स्कूली बच्चों के लाने ले जाने वाले वाहनों के लिये माप दण्ड तैयार किया गया है परंतु षासन के नियम को दरकिनार करते हुये स्कूल संचालक अपनी मनमानी करते हुये आर.टी.ओ. विभाग के करोडो रूपये के चूना लगाने में तुले हुये है सक्ती स्थित कैम्प में 48 वाहन की जांच की गई जिसमें से 25 वाहनों पर बिना फिटनेष, बिना परमिट, बिना बीमा, पीएसव्ही लायसेंस नही होने पर आर.टी.ओ. विभाग द्वारा 36500/-रू. का सम्मन षुल्क जमा करवाया गया है तथा 18 वाहनों को फिट पाया गया और 5 गाडियों को समझाईष दी गई है कि स्कूल खुलने से पहले आप लोग सभी प्रकार के अपने वाहनों की कमी पूर्ण कर ही वाहन को स्कूली बच्चों को लाने ले जाने का कार्य करें । अगर सूक्ष्य रूप से इन ब्लाकों में कितने प्राइवेट स्कूल संचालित हो रहे है इसकी सूची षिक्षा अधिकारी से प्राप्त कर उन स्कूलों के सामने सुबह 9 से 10 बजे के बीच परिवहन बीमा के द्वारा छापामार कार्यवाही की जाय तो परिवहन विभाग को करोडो रूपये की राजस्व की प्राप्ति होगी तथा कई स्कूल संचालकों के द्वारा परिवहन विभाग को दी गई जानकारी और वर्तमान में खडी वाहनों की जांच की जाय तो दोनों में भिन्नता पायी जायेगी । परंतु अधिकारी अपना फिटनेष खानापूर्ति करते हुये यह जानने की आपेक्षा नही करते कि इतन बडे बडे स्कूलों में केवल 3 से 4 वाहन कैसे चलते है यह सोच का विशय है ।

वही जब इस संबंध में जिला परिवहन अधिकारी यषवंत यादव ने बताया कि हमारे द्वारा 15 दिन पूर्व ही सभी स्कूल संचालकों को अपने वाहनों की फिटनेष व षासन के नियमानुसार अपने वाहनों को जांच के लिये सक्ति नन्देलीभांठा उपस्थित होने को कहा गया था जिस पर 48 वाहनों का फिटनेष की जांच की गई है और जो वाहन नही पहुंचे है तथा स्कूल खुलने से पहले इनके द्वारा फिटनेष व षासन के मापदण्ड पर पूर्ण नही किया जायेगा तो हमारे द्वारा स्कूल खुलने के पश्चात छापामार कार्यवाही करते हुये स्कूल संचालको के खिलाप कडी कार्यवाही की जायेगी ।

बाइट यशवंत यादव जिला परिवहन अधिकारीBody:विसुअल बाइटConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.