जांजगीर-चांपा: जिले के जनपद पंचायत अकलतरा के अंदर ग्राम पंचायत तागा में लाखों का गबन और भ्रष्टाचार किया गया है. यहां सरपंच और सचिव ने मिलीभगत कर सरकारी पैसे को कमाई का जरिया बना लिया था.
सरपंच और सचिव पर 10 लाख रुपए का गबन करने का आरोप है. लगातार हुई शिकायत के बाद मामले की जांच हुई, जांच में गबन और घोटालों की पुष्टि भी हुई, इसके बाद जिला पंचायत सीईओ ने सचिव को निलंबित कर दिया.
इसके साथ ही सरकारी पैसे की रिकवरी और थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए जनपद सीईओ को निर्देश दिए. लेकिन अब तक न तो रिकवरी हो सकी है और न ही एफआईआर दर्ज की गई है.
SP को सौंपा आवेदन
ग्रामीणों ने दोषी सरपंच और सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर एसपी को आवेदन सौंपा है. ग्रामीण पहले भ्रष्टाचार और गबन की शिकायत को लेकर जिला पंचायत और जनपद पंचायत का चक्कर काट रहे थे. अब ग्रामीणों को एसपी ऑफिस का चक्कर लगाना पड़ रहा है. दूसरी ओर गड़बड़ी की पुष्टि होने के बाद भी लाखों का गबन करने वाले सरपंच और सचिव बेखौफ घूम रहे हैं.