जांजगीर-चांपा: भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ सरकार के 4% वेट टैक्स में रियायत खत्म करने पर विरोध करते हुए जमकर प्रर्दशन किया. बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने पेट्रोल-डीजल में वैट पर दी गई रियायत को खत्म कर दिया है, जिससे प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2.25 रुपए तक की बढ़ोतरी हो गई है.
विरोध का अनोखा तरीका
प्रदर्शन के दौरान भाजयुमो ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया. कार्यकर्ता मोटर, बाइक को ठेले पर रखकर और पेट्रोल, डीजल की बढ़ी हुई कीमतों का विरोध किया.
पढें : पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम को लेकर जेसीसीजे ने किया विरोध
फैसला वापस लेने की मांग
भाजयुमो का कहना है कि 'छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल के दाम में 2 से ढाई रुपए की बढ़ोतरी हुई है, जो कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आम आदमी के जेब पर डाका डालने के समान हैं'. कार्यकर्ताओं ने बढ़े हुए वैट टैक्स को वापस लेने की मांग की है. मांग पूरी नहीं होने पर अगामी दिनों में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.