जांजगीर-चांपा : पुलिस बनने के शौक ने एक युवक को हवालात के दर्शन करा दिए. अपने शौक को पूरा करने के लिए युवक ने पुलिस की वर्दी पहनकर उसमें स्टार भी लगवाया. इसके बाद पुलिसिया अंदाज में रौब दिखाते हुए सक्ती के ग्रामीण इलाके में घूमने लगा. ग्रामीणों ने क्षेत्र में नए पुलिस जवान को देखा तो उसके हाव-भाव और हरकतों से उस पर संदेह हुआ. इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना सक्ती थाने में दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने पुलिस वर्दी में सिंगल स्टार लगाए युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की. युवक ने बताया कि उसका नाम 'रामेश्वर पटेल है. उसका पुलिस बनने का शौक है. जब उसकी हसरत पूरी नहीं हु, तो वह वर्दी पहनकर घूमने निकल गया'.
पढ़ें :'पार्षदों की खरीदी-बिक्री करने का आरोप लगाना जनता का अपमान'
जांजगीर के किसी दुकान से खरीदी वर्दी
आरोपी रामेश्वर पटेल बाराद्वार थाने क्षेत्र के परसदा गांव का रहने वाला है. वह जांजगीर के कॉलेज से पीजी की पढ़ाई कर रहा है. आरोपी ने जांजगीर के ही किसी दुकान से यह वर्दी खरीदी थी. इस मामले की भी जांच पुलिस कर रही है. आरोपी ने ASI अविनाश साहू नाम का नेम प्लेट अपनी वर्दी में लगाया हुआ था.