जांजगीर-चांपा: नाबालिग को पहले शादी का झांसा और फिर धमकी देकर शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी गणेश सिदार शादी का झांसा देकर बीते 13 फरवरी से लगातार उसके घर में घुस उसका शरीरिक शोषण कर रहा था. साथ ही परिजनों को बताने पर आरोपी पीड़िता को जान से मारने की धमकी दे रहा था.
दुष्कर्म के बाद नाबालिग 2 महीने की गर्भवती हो गई है. जिसके बाद उसने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी. जिसपर परिजनों ने आरोपी के खिलाफ थाने में रेप की धारा 376, 450, 506, IPC 5 (P) 5 ठ 6 पॉक्सो एक्ट 2012 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. जिसके बाद केस में आरोपी को गिरफ्तार कर 5 अक्टूबर को न्यायालय डभरा में पेश किया गया, जहां आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
पढ़ें- 3 अंतरराज्यीय वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार, आरोपियों के पास से पैंगोलिन बरामद
अपराध को रोकने के लिए पुलिस कर रही काम
छोटे बच्चों के प्रति होने वाले अपराध को लेकर पुलिस लगातार काम रही है. इसके तहत कई अभियान चलाए जा रहे हैं और न केवल बच्चों बल्कि उनके परिजनों को भी जागरूक किया जा रहा है. पुलिस बताती है कि पॉक्सो एक्ट के आने के बाद से न केवल दोषी बल्कि उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई होती है जो जानकारी होने के बावजूद इसे छुपाते हैं. फिर वह चाहे स्कूल प्रशासन हो, शिक्षक हो या कोई ऐसा सेंटर जहां बच्चे रहते हैं. यह उनकी जिम्मेदारी होती है कि अगर किसी बच्ची के साथ यौन शोषण हुआ है तो वह तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को देकर FIR दर्ज कराएं.