जांजगीर-चाम्पा: नैला में पुलिस ने नकली नोट खपाने की फिराक में किराना दुकान पहुंचे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 50-50 रुपए के एक ही सीरीज के 12 नकली नोट बरामद किए हैं. आरोपी का नाम विष्णुदास वैष्णव बताया जा रहा है. पुलिस ने मामले में और भी खुलासा होने की उम्मीद जताई है.
दरअसल, आरोपी विष्णु कई दिनों से नैला रेलवे फाटक के पास के एक राशन दुकान में 50 रुपए लेकर जाता था और 5 रुपए का सामान खरीदकर 45 रुपए लेकर लौट जाता था. उसके द्वार बार-बार ऐसा करने पर दुकानदार को आरोपी पर शक हुआ. रोजाना की तरह जब आरोपी दुकान में आया तो दुकानदार ने उसे पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी.
दुकानदार की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है.