ETV Bharat / state

50 के नकली नोट से खरीदता था 5 रु. का सामान, 45 रु. लेकर जाता था घर - जांजगीर-चांपा डेली न्यूज

जिले में पुलिस ने नकली नोट खपाने की फिराक में घूम रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 50 के 12 नकली नोट बरामद किए हैं.

one arrested for cheating by giving fake notes in janjgir champa
नकली नोट के साथ आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 29, 2019, 10:38 PM IST

Updated : Nov 30, 2019, 12:44 AM IST

जांजगीर-चाम्पा: नैला में पुलिस ने नकली नोट खपाने की फिराक में किराना दुकान पहुंचे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 50-50 रुपए के एक ही सीरीज के 12 नकली नोट बरामद किए हैं. आरोपी का नाम विष्णुदास वैष्णव बताया जा रहा है. पुलिस ने मामले में और भी खुलासा होने की उम्मीद जताई है.

नकली नोट के साथ आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, आरोपी विष्णु कई दिनों से नैला रेलवे फाटक के पास के एक राशन दुकान में 50 रुपए लेकर जाता था और 5 रुपए का सामान खरीदकर 45 रुपए लेकर लौट जाता था. उसके द्वार बार-बार ऐसा करने पर दुकानदार को आरोपी पर शक हुआ. रोजाना की तरह जब आरोपी दुकान में आया तो दुकानदार ने उसे पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी.

दुकानदार की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है.

जांजगीर-चाम्पा: नैला में पुलिस ने नकली नोट खपाने की फिराक में किराना दुकान पहुंचे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 50-50 रुपए के एक ही सीरीज के 12 नकली नोट बरामद किए हैं. आरोपी का नाम विष्णुदास वैष्णव बताया जा रहा है. पुलिस ने मामले में और भी खुलासा होने की उम्मीद जताई है.

नकली नोट के साथ आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, आरोपी विष्णु कई दिनों से नैला रेलवे फाटक के पास के एक राशन दुकान में 50 रुपए लेकर जाता था और 5 रुपए का सामान खरीदकर 45 रुपए लेकर लौट जाता था. उसके द्वार बार-बार ऐसा करने पर दुकानदार को आरोपी पर शक हुआ. रोजाना की तरह जब आरोपी दुकान में आया तो दुकानदार ने उसे पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी.

दुकानदार की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है.

Intro:हर रोज 50 का नकली नोट देकर 5 रू का
खरीदता था समान ,आज पकड़ा गया आरोपी,

आरोपी से 50 रुपये के 12 नकली नोट बरामद,

घर पर भी पुलिस ने दी दबिश

नैला क्षेत्र के राशन दुकान में खपाने के दौरान दुकानदार को शक होने पर किया पुलिस के हवाले
नैला उपथाना क्षेत्र के करमंदा गांव का रहने वाला है आरोपी विष्णु दास

आरोपी से पूछताछ में जुटी पुलिस और भी खुलाशे की उम्मीद....

एंकर- जांजगीर-चांपा जिले मे नकली नोट खपाने के फिराक मे किराना दुकान पहुॅचे एक युवक को दुकानदार की चतुराई ने सलाखों के पीछे पहुॅचा दिया। युवक के पास से पुलिस ने 50-50 रूपये के एक ही सिरीज के 12 नकली नोट बरामद किये हैं और अभी पूछताछ जारी है साथ ही और भी खुलाशे की उम्मीद है। मामला नैला उपथाना ईलाके का है। आरोपी युवक वष्णु दास वैष्णव कोसमंदा गांव का रहने वाला है।
आरोपी विष्णु दास के पकड़ मे आने की कहानी दिलचश्प है दरअसल आरोपी विष्णु दास कई दिनों से नैला रेल्वे फाटक के पास के एक राशन दुकान मे 50 रूपये लेकर जाता था और 5 रूपये का सामना खरदता था और 45 रूपये वापस लेकर लौट जाता था आज भी वह दोपहर बाद करीब 4 बजे हमेशा की तरह नकली 50 का नोट का लेकर उसी दुकान पर पहुॅचा मगर पहले से ही संदेह होने की वजह से आज दुकानदार ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दे दी। चुंकी थाना करीब है पुलिस भी तुरंत जा पहुॅची और आरोपी को एक ही नंबर के 12 नग 50-50 रूपये के नकली नोट के साथ गिरफ्तार कर लिया। मामले मे पुलिस पूछताछ कर रही है आरोपी से और भी खुलाशे की उम्मीद जताई गई है।

बाईट-1 जीतेन्द्र चंद्राकर एसडीओपी Body:...


Conclusion:......
Last Updated : Nov 30, 2019, 12:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.