जांजगीर-चांपा: कोरोना के चलते पूरा देश घरों में कैद है, बावजूद इसके दुर्घटनाएं रुक नहीं पा रही हैं. मामला जिले की ग्राम पंचायत जामचुआं का है, जहां एक युवक की छत से गिरने से मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, मृतक खुशीराम करतला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बताती में अपने मौसा के यहां कुछ सालों पहले मजदूरी करने के लिए आया हुआ था.
दरअसल पुलिस को जानकारी मिली कि जामचुआं गांव में एक युवक की छत से गिरने से मौत हो गई है. जिसकी सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और परिजनों से घटना के संबंध में पूछताछ की. उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात खुशीराम खाना खाने के बाद मोहल्ले में रहने वाले रघु नाम के व्यक्ति के प्रधानमंत्री आवास की छत पर अकेले सोने चला गया, जिसके कुछ देर बाद वह छत से गिर गया. खुशीराम के गिरने की खबर सुनते ही उसके परिजन घटना स्थल पर पहुंचे. इसके बाद उसे आनन-फानन में करतला के स्वास्थ्य केन्द्र में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़े ; बस्तर: तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य शुरू, लॉकडाउन से ज्यादा बारिश से प्रोडक्शन हो रहा प्रभावित
परिजनों को दी जानकारी
बता दें कि युवक अपने मौसा के घर रहता था और यहीं कुछ कामकाज करते हुए रोजी-रोटी कमाता था. वहीं घटना के बाद उसके मौसा ने मृतक के भाई दुखीराम को हादसे की जानकारी दी. जिसकी सूचना मिलते ही मृतक के परिजन अपने ग्राम से करतला स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. मृतक के बड़े भाई ने बताया कि हम लोग सात भाई हैं और खुशीराम चौथे नंबर का भाई था, जो मौसा के यहां रहकर मजदूरी करता था. फिलहाल मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, साथ ही जांच पड़ताल शुरू कर दी है.