ETV Bharat / state

मकर संक्रांति पर लगा मेला, श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

author img

By

Published : Jan 15, 2020, 5:35 PM IST

Updated : Jan 16, 2020, 9:55 AM IST

मकर संक्रांति के पावन पर्व पर महानदी के किनारे बसे साराडीह गांव में भव्य मेले का आयोजन किया गया. सैकड़ों श्रद्धालुओं ने महानदी के संगम पर आस्था की डुबकी लगाई.

भव्य मेले का आयोजन
भव्य मेले का आयोजन

जांजगीर-चांपा: मकर संक्रांति पर महानदी के किनारे बसे साराडीह गांव में भव्य मेला लगा. हर साल की तरह इस वर्ष भी चित्रोप्पला गंगा किनारे हजारों की संख्या में अंचल के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचे. श्रद्धालुओं ने महानदी में आस्था की डुबकी लगाई.

मकर संक्रांति पर लगा मेला

श्रद्धालुओं का कहना है कि 'नदी किनारे महादेव भगवान की मंदिर है, जिसमें भक्त जन परिवार के साथ शिवलिंग की पूजा कर मन्नत मांगते हैं.' स्थानीय लोगों ने बताया पवित्र स्थान साराडीह के संगम में पिछले 35 वर्षों से मेले का आयोजन किया रहा है. जहां दूर-दूर से श्रद्धालु अपनी मनोकामना लेकर पहुंचते हैं.

भव्य मेले का आयोजन
भव्य मेले का आयोजन

बैराज डेम में भरा लबालब पानी
बता दें कि साराडीह गांव के पास महानदी में बैराज डेम बनाया गया है, जिससे लबालब पानी भरा हुआ है, जो इस समय काफी खूबसूरत लग रहा है. दूर-दराज से आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे श्रद्धालु नदी में परिवार के साथ नौका विहार का खूब आनंद ले रहे हैं.

भव्य मेले का आयोजन
भव्य मेले का आयोजन

जांजगीर-चांपा: मकर संक्रांति पर महानदी के किनारे बसे साराडीह गांव में भव्य मेला लगा. हर साल की तरह इस वर्ष भी चित्रोप्पला गंगा किनारे हजारों की संख्या में अंचल के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचे. श्रद्धालुओं ने महानदी में आस्था की डुबकी लगाई.

मकर संक्रांति पर लगा मेला

श्रद्धालुओं का कहना है कि 'नदी किनारे महादेव भगवान की मंदिर है, जिसमें भक्त जन परिवार के साथ शिवलिंग की पूजा कर मन्नत मांगते हैं.' स्थानीय लोगों ने बताया पवित्र स्थान साराडीह के संगम में पिछले 35 वर्षों से मेले का आयोजन किया रहा है. जहां दूर-दूर से श्रद्धालु अपनी मनोकामना लेकर पहुंचते हैं.

भव्य मेले का आयोजन
भव्य मेले का आयोजन

बैराज डेम में भरा लबालब पानी
बता दें कि साराडीह गांव के पास महानदी में बैराज डेम बनाया गया है, जिससे लबालब पानी भरा हुआ है, जो इस समय काफी खूबसूरत लग रहा है. दूर-दराज से आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे श्रद्धालु नदी में परिवार के साथ नौका विहार का खूब आनंद ले रहे हैं.

भव्य मेले का आयोजन
भव्य मेले का आयोजन
Intro:स्लग :-महानदी किनारे बसे ग्राम साराडीह में मकर संक्रांति के अवसर पर मेला का आयोजन

एंकर :- मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर आज 15 जनवरी को ब्लॉक डभरा के अन्तर्गत महानदी जिसे चित्रोंप्पला गंगा किनारे बसे ग्राम साराडीह में हर साल मकरसंक्रांति के पावन अवसर पर हजारों की संख्या में अंचल के कोने कोने से श्रद्धालु यहां पवित्र महानदी में आस्था की डुबकी लगाने आते हैं यहां मकरसंक्रांति का मेला 35 बरसों से आयोजन किया जा रहा है

वही इस मेले में दूर दूर से श्रद्धालु अपने परिवार के साथ आते हैं और पवित्र स्थान साराडीह के संगम में मकर नहाते हैं


नदी किनारे महादेव भगवान की मंदिर है जिसमें भक्त जन परिवार के साथ शिवलिंग की पूजा कर मनोकामना कि कामना करते है मकरसंक्रांति कि जहा देश भर में देखने को मिली इसी क्रम में मकर संक्रान्ति त्योहार की धूम जांजगीर चाम्पा जिले केआस्था के केंद्र साराडीह में श्रद्धालु बड़ी संख्या में आते है ।

साराडीह एक खूबसूरत जगह है जहाँ महानदी में बैराज डेम बनाया गया है नदी में लबालब पानी भरा हुआ है और नदी में परिवार के साथ नौका बिहार का आनंद लेते हैं साथ इस अवसर पर भब्य मेला का आयोजन किया गया है जहाँ तरह तरह के दुकाने सजे है जिसका आनंद लेते है मेले से जरूरी समान भी खरीदते है बच्चों के लिए खिलौने व झूला आया है।।

वही शिव मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है सभी मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण करते हैं ।

बाईट - दिलेश्वर तिवारी पुजारी
शिव मंदिर गमछा वाला
बाईट :-नेतराम पटेल सफेद शर्ट
बाईट:- खुशबू पटेल श्रद्धालु चश्मा के साथ साड़ी में
बाईट:-श्यामा तिवारी पिंक कलर स्वेटरBody:छहConclusion:गई
Last Updated : Jan 16, 2020, 9:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.