जांजगीर-चांपा: 3 दिन तक हुई लगातार बारिश से घोघरी से देवगांव तक जाने वाली सड़क की हालत जर्जर हो गई है. सड़क एक जगह पर उखड़ गई है, जिसके बाद से भारी वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. जिले के मालखरौदा क्षेत्र की मेन रोड घोघरी से चिस्दा बिर्रा सड़क मार्ग की हालत दयनीय हो चुकी है. देवगांव के पास सड़क मार्ग पर एक कैप्सूल वाहन हादसे का शिकार हो गई है. चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र की कई सड़कों की हालत जर्जर है. जिसमें डभरा से खरसिया, डभरा से चंद्रपुर मार्ग शामिल हैं. इसके अलावा ग्रामीण इलाकों के पहुंच मार्ग भी पूरी तरह से खराब हो चुके हैं.
बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण डभरा से हसौद मेन रोड को बंद किया गया था. लगातार ग्राम हसौद में कोरोना वायरस के संक्रमितों की पहचान हो रही थी. जिसे देखते हुए ये निर्णय लिया गया था. ऐसे में घोघरी से नरियरा, बासीन, देवगांव, चिसदा होते हुए बिर्रा सड़क मार्ग को भारी वाहनों के लिए परिवर्तित मार्ग के तौर पर खोला गया था. भारी वाहन दूसरे राज्यों से रायगढ़ होते हुए बलौदाबाजार और रायपुर आना-जाना कर रहे थे, लेकिन करोड़ों रुपए की लागत से बने सड़क मार्ग की हालत भारी वाहनों और कई दिनों की लगातार बारिश की वजह से खराब हो गई है.
पढ़ें: SPECIAL: 15 साल बाद भी नहीं बना सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, बढ़ा कोरोना संक्रमण का खतरा
बारिश के दौरान गंगरेल बांध से पानी छोड़ने से महानदी, बोराई नदी उफान पर थी. इस वजह से सड़क 3 दिनों तक पानी में डूबी हुई थी. पानी के तेज बहाव से सड़क मार्ग की हालत खस्ता हो गई है. अब सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे और सड़क किनारे रेलिंग टूटकर कट गए हैं. ऐसे में सड़क पर परिवहन करना खतरे से भरा हुआ है. देखना होगा कि प्रशासन इस मार्ग को लेकर क्या निर्णय लेता है.