ETV Bharat / state

पंच पर भरोसा करना दिव्यांग को पड़ा भारी, घर बनाने के लिए मिले अनुदान में की सेंधमारी - प्रधानमंत्री आवास योजना

जांजगीर-चांपा: पैसे के लालच में लोग इंसानियत तक को भूल जा रहे हैं. वह दिव्यांग को भी नहीं बख्श रहे हैं. पैसे की भूख जिम्मेदारों को इतनी है कि, वह दिव्यांगों के हिस्से का पैसा तक गबन कर जाते हैं.

author img

By

Published : Feb 21, 2019, 10:09 PM IST

जैजैपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत भोथिया के दिव्यांग मोहित राम को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए राशि मिली थी. दिव्यांग होने की वजह से मोहित राम ने पंच पीतर चंद्रा को रकम देकर उसका घर बनवाने को कहा. मोहित राम का कहना है कि, पंच ने दिव्यांग हितग्राही का घर बनाने के बजाय, पैसों को निकालकर गबन कर लिया.


मोहित बोल नहीं सकता
बता दें कि, मोहित राम बोल नहीं सकता इसीलिए, उसकी बात मीडिया के सामने वहां के ग्रामीणों ने रखी. उन्होंने बताया कि, मोहित राम को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए सरकार की तरफ से रकम मिली थी.


पंच पर लगाया गबन का आरोप
गांववालों का कहना है कि, हितग्राही की ओर से कई बार गुहार लगाने के बाद भी. पीतर चंद्रा ना तो मकान निर्माण किया और ना ही हितग्राही के पैसे लौटाए. इसकी शिकायत पंचायत स्तर अधिकारियों से लेकर जनपद स्तर के अधिकारियों को की जा चुकी है.

undefined


जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा
जनपद सीईओ का कहना है कि, 'मामले की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. लेकिन सबसे बड़ी दुख की बात यह है कि, दिव्यांग हितग्राही ना तो बोल सकता है ना ही उसके हाथ काम कर रहे हैं. शायद इसी का फायदा जिम्मेदार उठा रहे हैं.

जैजैपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत भोथिया के दिव्यांग मोहित राम को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए राशि मिली थी. दिव्यांग होने की वजह से मोहित राम ने पंच पीतर चंद्रा को रकम देकर उसका घर बनवाने को कहा. मोहित राम का कहना है कि, पंच ने दिव्यांग हितग्राही का घर बनाने के बजाय, पैसों को निकालकर गबन कर लिया.


मोहित बोल नहीं सकता
बता दें कि, मोहित राम बोल नहीं सकता इसीलिए, उसकी बात मीडिया के सामने वहां के ग्रामीणों ने रखी. उन्होंने बताया कि, मोहित राम को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए सरकार की तरफ से रकम मिली थी.


पंच पर लगाया गबन का आरोप
गांववालों का कहना है कि, हितग्राही की ओर से कई बार गुहार लगाने के बाद भी. पीतर चंद्रा ना तो मकान निर्माण किया और ना ही हितग्राही के पैसे लौटाए. इसकी शिकायत पंचायत स्तर अधिकारियों से लेकर जनपद स्तर के अधिकारियों को की जा चुकी है.

undefined


जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा
जनपद सीईओ का कहना है कि, 'मामले की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. लेकिन सबसे बड़ी दुख की बात यह है कि, दिव्यांग हितग्राही ना तो बोल सकता है ना ही उसके हाथ काम कर रहे हैं. शायद इसी का फायदा जिम्मेदार उठा रहे हैं.

Intro:जांजगीर चाम्पा:- पैसे के लालच में लोग इंसानियत तक को भूल जा रहे हैं वह दिव्यांग को भी नहीं बख्श रहे हैं पैसे की भूख जिम्मेदारों को इतनी है कि वह दिव्यांगों के हिस्से पैसा तक खा जा रहे हैं दरसल में जिले के जैजैपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत भोथिया के दिव्यांग मोहित राम जिसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए राशि मिली थी दरसल में मोहित राम दिव्यांग है इसीलिए उसने घर बनाने के पैसे ग्राम के ही पंच पीतर चंद्रा को दे दी ताकि वह उसका घर बनवा दे ।मगर पंच पीतर चंद्रा द्वारा दिव्यांग हितग्राही का घर बनाने के बजाय उन पैसे को निकाल कर गबन कर लिया गया। आपको बता दें कि मोहित राम बोल नहीं सकता इसीलिए उसकी बात मीडिया के सामने वहां के ग्रामीणों ने रखी ग्रामीणों ने बताया कि मोहित राम को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए सरकार की तरफ से रकम मिले थे मोहित राम चुकी दिव्यांग है बोल नहीं सकता उसके एक हाथ नहीं है इसीलिए ग्राम पंच पीतर चंद्रा को उसने मकान बनाने के लिए पैसे दे दिए। मगर ग्राम पंच होने जैसे जिम्मेदार पद में रहते हुए भी पीतर चंद्रा ने उस दिव्यांग हितग्राही की पूरी की पूरी राशि मकान पर आने के बजाय खुद ही गबन कर लिया । हितग्राही द्वारा कई बार अवगत कराने के बाद भी पीतर चंद्रा ना तो मकान निर्माण किया ना ही हितग्राही के पैसे लौटाए जिसकी शिकायत पंचायत स्तर अधिकारियों से लेकर जनपद स्तर के अधिकारियों को की जा चुकी है। वहीं जनपद सीईओ का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी फिर कार्यवाही की जाएगी। लेकिन सबसे बड़ी दुख की बात यह है कि दिव्यांग हितग्राही ना तो बोल सकता है ना ही उसके हाथ काम कर रहे हैं शायद इसी का फायदा जिम्मेदार उठा रहे हैं क्योंकि आश्वासन से काम नहीं चलता साहब।

बाइट 1 :-बोटलाल चंद्रा ग्रामीण
बाइट 2:- टेकचंद चंद्रा जिला पंचायत सदस्य
बाइट 3:-मुकेश राउटे डिप्टी कलेक्टर &जनपद CEO जनपद पंचायत जैजैपुर


Body:विसुअल बाइट


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.