जांजगीर-चांपा: जिले में धान खरीदी के बाद कई किसानों को भुगतान नहीं किया गया है, हालांकि कुछ किसानों को सरकारी बैंकों के माध्यम से भुगतान किया गया है, लेकिन उन्हें भी महज 25 हजार ही दिया गया है. जिससे किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इधर, सरकारी बैंक के अधिकारियों का कहना है कि कैश काउंटर से एक बार में 25 हजार रुपये का ही भुगतान करना है. जिसके कारण किसानों को परेशानी हो रही है.
पढ़े: शिवराज की जगह अब केशव को सौंपी गई ये जिम्मेदारी, CAA को लेकर करेंगे जागरूक
जानकारी के मुताबिक अब तक जांजगीर-चांपा जिले में 1 लाख 10 हजार किसानों से 50 लाख 97 हजार क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है. इनमें से 14 हजार किसानों के खाते में धान का भुगतान अब तक पहुंचा ही नहीं है और जिनके खाते में पहुंचा भी है, उनकी परेशानी भुगतान के लिए निर्धारित महज 25 हजार की तय लिमिट से समझा जा सकता है. जबकि जिले में 209 खरीदी केन्द्रों के माध्यम से 1 लाख 73 हजार किसानों से 8 लाख टन धान खरीदी का लक्ष्य निर्धारित है, इस लिहाज से अभी परेशानी और बढ़ने की आशंका है.