ETV Bharat / state

अफ्रीकी फुटबॉलर का शव लेने जांजगीर पहुंची टीम

जांजगीर-चांपा में फुटबॉलर का शव लेने के लिए अफ्रीकी दूतावास का अथॉर्रिटी लेटर ट्रांसपोर्ट कंपनी की एक टीम जांजगीर चांपा पहुंची. शुक्रवार को आइवरीकोस्ट के दूतावास का अथॉरिटी लेटर लेकर आए कंपनी के कर्मचारियों को पुलिस ने शव सौंप दिया है.

शव ले जाती टीम
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 6:07 PM IST

जांजगीर-चांपा: जिले के बाराद्वार में 9 अगस्त को अफ्रीकन फुटबॉलर अबुबकर की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई थी. उसका शव लेने के लिए मुंबई से एक टीम शहर आई. शव लेने के लिए ट्रांसपोर्ट करने वाली कंपनी अपने साथ दूतावास से अथॉरिटी लेटर लेकर पहुंची थी. इसके बाद पुलिस ने शव को उन्हें सौंप दिया.

वीजा से हुई युवक की पहचान
गौरतलब है कि 9 अगस्त को बाराद्वार के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक की लाश मिली थी. युवक के पास मिले वीजा से उसकी पहचान आइवरी कोस्ट के डायमंडे अबुबकर के तौर पर हुई. युवक के पास मिले मोबाइल नंबर से संपर्क करने पर पुलिस को युवक की पहचान अफ्रीकी देश आइवरी कोस्ट के फुटबॉल खिलाड़ी के तौर पर हुई थी. इस दौरान यह भी पता चला था कि मृतक खिलाड़ी केरल के एक क्लब की ओर से खेलता था. तब यह आशंका जताई गई थी कि वह कोलकाता की ओर जाने वाली किसी ट्रेन में यात्रा करते समय ट्रेन से गिरा होगा जिससे उसकी मौत हो गई होगी.

आइवरीकोस्ट दुतावास से पहुंचे लोगों को सौंपा शव
पुलिस ने डायमंडे अबुबकर के शव को पोस्टमार्टम के बाद डीप फ्रिजर में रखा था. लगभग पखवाड़े भर की कानूनी मशक्कत के बाद आइवरीकोस्ट दूतावास के अथॉरिटी लेटर के साथ दो लोग नागपुर से एंबुलेंस लेकर शव लेने के लिए पहुंचे थे. पुलिस ने पूरी फार्मेलिटी के बाद शव को सौंप दिया.

जांजगीर-चांपा: जिले के बाराद्वार में 9 अगस्त को अफ्रीकन फुटबॉलर अबुबकर की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई थी. उसका शव लेने के लिए मुंबई से एक टीम शहर आई. शव लेने के लिए ट्रांसपोर्ट करने वाली कंपनी अपने साथ दूतावास से अथॉरिटी लेटर लेकर पहुंची थी. इसके बाद पुलिस ने शव को उन्हें सौंप दिया.

वीजा से हुई युवक की पहचान
गौरतलब है कि 9 अगस्त को बाराद्वार के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक की लाश मिली थी. युवक के पास मिले वीजा से उसकी पहचान आइवरी कोस्ट के डायमंडे अबुबकर के तौर पर हुई. युवक के पास मिले मोबाइल नंबर से संपर्क करने पर पुलिस को युवक की पहचान अफ्रीकी देश आइवरी कोस्ट के फुटबॉल खिलाड़ी के तौर पर हुई थी. इस दौरान यह भी पता चला था कि मृतक खिलाड़ी केरल के एक क्लब की ओर से खेलता था. तब यह आशंका जताई गई थी कि वह कोलकाता की ओर जाने वाली किसी ट्रेन में यात्रा करते समय ट्रेन से गिरा होगा जिससे उसकी मौत हो गई होगी.

आइवरीकोस्ट दुतावास से पहुंचे लोगों को सौंपा शव
पुलिस ने डायमंडे अबुबकर के शव को पोस्टमार्टम के बाद डीप फ्रिजर में रखा था. लगभग पखवाड़े भर की कानूनी मशक्कत के बाद आइवरीकोस्ट दूतावास के अथॉरिटी लेटर के साथ दो लोग नागपुर से एंबुलेंस लेकर शव लेने के लिए पहुंचे थे. पुलिस ने पूरी फार्मेलिटी के बाद शव को सौंप दिया.

Intro:cg_jnj_01_dead_body_handover_pkg_CG10030
अफ्रीकन फुटबॉलर का शव लेने दूतावास ने भेजी टीम, आइवरीकोस्ट के दूतावास का अथॉरिटी लेटर लेकर पहुॅचे बॉडी का परिवहन करने वाली कंपनी को दिया गया शव
जांजगीर-चांपा जिले के बाराद्वार मे करीब पखवाड़े भर पहले ट्रेन से गिर कर अफ्रीकन फुटबॉलर अबुबकर की मौत हो गई थी। उसकी डेड बॉडी लेने के लिए मुंबई से एक टीम शहर आई। बॉडी ट्रांसपोर्ट करने वाली कंपनी अपने साथ दूतावास से अथॉरिटी लेटर लेकर पहुंची थी। पुलिस ने शव को उसके सुपुर्द कर दिया।
Body:गौरतलब है कि करीब पंद्रह दिन पहले 9 अगस्त को बाराद्वार के पास रेलवे ट्रैक में एक युवक की लाश मिली थी। युवक के पास मिले वीजा से युवक की पहचान आइवरी कोस्ट के डायमंडे अबुबकर के रूप में की गई थी। युवक के पास मिले मोबाइल के नंबर से संपर्क करने पर पुलिस को उसके अफ्रीकी देश आइवरी कोस्ट के फुटबॉल खिलाड़ी के रूप में उसकी पहचान हुई थी। यह भी पता चला था कि वह केरल के एक क्लब की ओर से खेलता था, तब यह आशंका जताई गई थी कि वह कोलकाता की ओर जाने वाली किसी ट्रेन में यात्रा करते समय ट्रेन से गिरा होगा जिससे उसकी मौत हो गई होगी।
बाईट-1 जीतेन्द्र चंद्राकर एसडीओपी
Conclusion:पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के बाद डीप फ्रिजर में रखा था। लगभग पखवाड़े भर की कानूनी मशक्कत के बाद शव को लेने के लिए आइवरीकोस्ट के दूतावास का अथॉरिटी लेटर लेकर दो लोग नागपुर से एंबुलेंस लेकर शव लेने के लिए पहुंचे थे। पुलिस ने पूरी फार्मेलिटी के बाद शव को सौंप दिया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.