जांजगीर चांपा: जिले में तेज आंधी से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश के साथ आई आंधी में सैकड़ों पेड़ के साथ दर्जनों बिजली के खंभे गिर गए हैं. जिससे बिजली की आपूर्ति ठप्प हो गई है. साथ ही पेयजल की समस्या सामने आ रही है. लोगों के मुताबिक स्थिति सामान्य होने में 2 दिन का समय लग सकता है.
पेड़ गिरने से कई मकान भी क्षतिग्रसत हुए हैं. शहर के कई क्षेत्रों में बिजली नहीं आ रही है. सक्ति से अमलडीहा मार्ग भी पेड़ गिरने से जाम हो गया है. जिससे रास्ते में भारी वाहनों की कतार लगी हुई है. जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचकर पेड़ को रास्ते से हटवाकर मार्ग जल्द से जल्द खोलने का प्रयास कर रहे हैं.