ETV Bharat / state

डभरा में दिव्यांग शिविर का हुआ आयोजन, 321 को मिला प्रमाण पत्र

author img

By

Published : Feb 25, 2021, 12:40 AM IST

डभरा में दिव्यांग प्रमाणीकरण के लिए एक दिन के शिविर का आयोजन किया गया था. दिव्यांगों के प्रमाणीकरण और विशिष्ट पहचान पत्र यूडीआईडी कार्ड पंजीकरण के लिए आयोजन किया गया था. शिविर में 321 से अधिक दिव्यांगों को लाभ हुआ है.

camp organized for Disability certification
डभरा में दिव्यांग शिविर का हुआ आयोजन

जांजगीर-चांपा: चंद्रपुर विधानसभा के डभरा पंचायत में दिव्यांग प्रमाणीकरण के लिए एक दिन के शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर का आयोजन बीआरपी भवन में किया गया था. आयोजन समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित किया गया था. छत्तीसगढ़ सरकार के मंशा अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरतमंद दिव्यांग लोगों के प्रमाणीकरण और विशिष्ट पहचान पत्र यूडीआईडी कार्ड पंजीकरण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.

शिविर में ब्लॉक डभरा क्षेत्र के दूर-दूर गांव से लोग पहुंचे. सभी का यूडीआईडी कार्ड शिविर में जारी किया गया. शिविर में जिला अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओर से जांच किया गया. कुल 331 दिव्यांगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. शिविर में 321 से अधिक दिव्यांगों को लाभ हुआ है.

कोरियाः चिंतन दिवस के अवसर पर स्काउट गाइड शिविर का आयोजन

शासन की योजनाओं का लाभ

कार्ड जारी होने के बाद दिव्यांगों को शासन की कई योजनाओं का लाभ मिलेगा. ग्रामीण क्षेत्रों में दिव्यांगों के लिए शिविर आयोजन होने से डबरा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों के दिव्यांगों को फायदा मिला है. बता दें कई दिव्यांग जिला अस्पताल जाकर प्रमाण पत्र बनवाने में असमर्थ थे. ऐसे जरूरतमंद दिव्यांगों के लिए शिविर वरदान की तरह साबित हुआ है.

बहरुपियों ने कला को बना लिया रोजगार, श्रीराम का कराए थे नैया पार

इन्होंने बनाया शिविर को सफल

शिविर आयोजन के दौरान जनपद पंचायत डभरा के उपाध्यक्ष खुशवंत सिंह चंद्रा, एसडीएम आरपी आचला, टीपी भावे उप संचालक समाज कल्याण विभाग, जनपद सीईओ आरएस नायक, लक्ष्मीनारायण चौहान बीआरसी, प्रेम पटेल सचिव और जनपद के कर्मचारियों के साथ ही महिला बाल विकास विभाग, सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने योगदान दिया है.

जांजगीर-चांपा: चंद्रपुर विधानसभा के डभरा पंचायत में दिव्यांग प्रमाणीकरण के लिए एक दिन के शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर का आयोजन बीआरपी भवन में किया गया था. आयोजन समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित किया गया था. छत्तीसगढ़ सरकार के मंशा अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरतमंद दिव्यांग लोगों के प्रमाणीकरण और विशिष्ट पहचान पत्र यूडीआईडी कार्ड पंजीकरण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.

शिविर में ब्लॉक डभरा क्षेत्र के दूर-दूर गांव से लोग पहुंचे. सभी का यूडीआईडी कार्ड शिविर में जारी किया गया. शिविर में जिला अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओर से जांच किया गया. कुल 331 दिव्यांगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. शिविर में 321 से अधिक दिव्यांगों को लाभ हुआ है.

कोरियाः चिंतन दिवस के अवसर पर स्काउट गाइड शिविर का आयोजन

शासन की योजनाओं का लाभ

कार्ड जारी होने के बाद दिव्यांगों को शासन की कई योजनाओं का लाभ मिलेगा. ग्रामीण क्षेत्रों में दिव्यांगों के लिए शिविर आयोजन होने से डबरा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों के दिव्यांगों को फायदा मिला है. बता दें कई दिव्यांग जिला अस्पताल जाकर प्रमाण पत्र बनवाने में असमर्थ थे. ऐसे जरूरतमंद दिव्यांगों के लिए शिविर वरदान की तरह साबित हुआ है.

बहरुपियों ने कला को बना लिया रोजगार, श्रीराम का कराए थे नैया पार

इन्होंने बनाया शिविर को सफल

शिविर आयोजन के दौरान जनपद पंचायत डभरा के उपाध्यक्ष खुशवंत सिंह चंद्रा, एसडीएम आरपी आचला, टीपी भावे उप संचालक समाज कल्याण विभाग, जनपद सीईओ आरएस नायक, लक्ष्मीनारायण चौहान बीआरसी, प्रेम पटेल सचिव और जनपद के कर्मचारियों के साथ ही महिला बाल विकास विभाग, सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने योगदान दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.