जांजगीर: जैजैपुर ब्लॉक के सिरली-मंद्रागोढ़ी मार्ग में उसड नाले पर बना पुल टूट गया है. इससे मार्ग पर आवागमन बंद हो गया है. मार्ग बाधित होने के कारण जैजैपुर और सक्ति के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इधर, लोगों का आरोप है कि पुल टूटने के बाद कोई जिम्मेदार इसकी सुध लेने नहीं आया है. ग्रामीणों ने बताया कि पुल टूटने के बाद उन्हें पता चला कि पुल ढलाई में कहीं भी सरिया का इस्तेमाल नहीं किया गया है. ग्रामीणों ने पुल निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि अब उन्हें पता चल रहा है कि पुल निर्माण में कितना घटिया मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है.
पुल टूटने से जैजैपुर ब्लॉक और सक्ती तहसील के बीच बसे ग्रामीणों का जिला मुख्यालय से संपर्क भी संपर्क टूट गया है. मामला मीडिया में आने के बाद जिला प्रशासन ने पीडब्ल्यूडी को पुल निर्माण और तब तक के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यस्था करने के निर्देश दिए हैं.