ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार: सिरली-मंद्रागोढ़ी मार्ग में उसड नाले पर बना पुल टूटा, लोग परेशान

सिरली-मंद्रागोढ़ी मार्ग में उसड नाले पर बना पुल टूट गया है. इससे मार्ग पर आवागमन बंद हो गया है.ग्रामीणों ने बताया कि पुल टूटने के बाद उन्हें पता चला कि पुल ढलाई में कहीं भी सरिया का इस्तेमाल नहीं किया गया है.

bridge collapsed
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 7:58 PM IST

Updated : Sep 19, 2019, 11:36 PM IST

जांजगीर: जैजैपुर ब्लॉक के सिरली-मंद्रागोढ़ी मार्ग में उसड नाले पर बना पुल टूट गया है. इससे मार्ग पर आवागमन बंद हो गया है. मार्ग बाधित होने के कारण जैजैपुर और सक्ति के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पैकेज.

इधर, लोगों का आरोप है कि पुल टूटने के बाद कोई जिम्मेदार इसकी सुध लेने नहीं आया है. ग्रामीणों ने बताया कि पुल टूटने के बाद उन्हें पता चला कि पुल ढलाई में कहीं भी सरिया का इस्तेमाल नहीं किया गया है. ग्रामीणों ने पुल निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि अब उन्हें पता चल रहा है कि पुल निर्माण में कितना घटिया मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है.

पुल टूटने से जैजैपुर ब्लॉक और सक्ती तहसील के बीच बसे ग्रामीणों का जिला मुख्यालय से संपर्क भी संपर्क टूट गया है. मामला मीडिया में आने के बाद जिला प्रशासन ने पीडब्ल्यूडी को पुल निर्माण और तब तक के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यस्था करने के निर्देश दिए हैं.

जांजगीर: जैजैपुर ब्लॉक के सिरली-मंद्रागोढ़ी मार्ग में उसड नाले पर बना पुल टूट गया है. इससे मार्ग पर आवागमन बंद हो गया है. मार्ग बाधित होने के कारण जैजैपुर और सक्ति के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पैकेज.

इधर, लोगों का आरोप है कि पुल टूटने के बाद कोई जिम्मेदार इसकी सुध लेने नहीं आया है. ग्रामीणों ने बताया कि पुल टूटने के बाद उन्हें पता चला कि पुल ढलाई में कहीं भी सरिया का इस्तेमाल नहीं किया गया है. ग्रामीणों ने पुल निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि अब उन्हें पता चल रहा है कि पुल निर्माण में कितना घटिया मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है.

पुल टूटने से जैजैपुर ब्लॉक और सक्ती तहसील के बीच बसे ग्रामीणों का जिला मुख्यालय से संपर्क भी संपर्क टूट गया है. मामला मीडिया में आने के बाद जिला प्रशासन ने पीडब्ल्यूडी को पुल निर्माण और तब तक के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यस्था करने के निर्देश दिए हैं.

Intro:0टूटे पूल ने खोली भ्रष्टाचार की पोल, बिना सरिया बना दिया पूल0आम लोगों जीवन से खेलकर हुआ था निर्माण, निर्माण एजेंसी की भूमिका संदिग्घ0बारिश की वजह से ढहा पूल के बीच का हिस्सा
0सिरली - मन्द्रागोढ़ी मार्ग हुआ बाधित
0सक्ती और जैजैपुर के बीच ग्रामीण इलाके को जोड़ता है यह पूल
0उसड नाले पर बनाया गया है यह पूल
IMTRO
-जांजगीर जिले के जैजैपुर ब्लाक में सिरली-मन्द्रागोढ़ी के बीच उसड नाले पर बनी पूल का एक हिस्सा टूट गया। हैरान करने वाली बात यह है कि पुल टूटने पर सरिया कही नजर नहीं आ रहा है। बिना सरिया के ही पुल का निर्माण हो गया यह न केवल गंभीर लापरवाही है बल्कि आम जनता की जान से यह खिलवाड़ भी है। इस पूल टूटने के साथ ही जैजैपुर ब्लाक व सक्ती तहसील के बीच ग्रामीणों का संपर्क टूट गया है। बरसात में पूल टूटने पर दोनों तरफ के ग्रामीणों को आवागमन में काफी दूरी तय करनी होगी। हैरानी की बात यह है कि पूल टुटने के बाद किस तरह से लापरवाही बरती गई है इसकी पोल भी खुल गई है। दरअसल, पुलिया के निर्माण में सरिया का उपयोग किया ही नहीं गया है। यह बात पुल टूटने के बाद जाहिर हो रहीहै। लेकिन समझ से यह बात परे है कि निर्माण एजेंसी ने किस तरह से मूल्यांकन कर इसे हस्तांतरित किया है। इस मामले में मीडिया द्वारा जिला प्रशासन को जानकारी दिए जाने पर पीडब्ल्यूडी को आवश्यक निर्देश दे दिये हैं और पूल की मरम्मत या फिर वैकल्पिक मार्ग की व्यस्था  कर आम लोगों को आवागमन की सुविधा बहाल करने के लिए कहा है साथ ही गुणवत्ता को लेकर भी प्रशासन ने जांच का आश्वासन दिया है। अब बरसात में वैकल्पिक मार्ग बनाने में फिलहाल समय जरुर लगेगा तब तक नाले के दोनों के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को अपनी मंजिल पूरा करने में तकलीफ उठानी होगी यह निश्चित है भले ही जनता के पैसे पर गुणवत्ताहीन पूल बनाने वाले को इसकी सजा मिलेगी यह कहना मुश्किल है।
बाइट- लीना कोसम, एडीएम
Body:.Conclusion:.
Last Updated : Sep 19, 2019, 11:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.