ETV Bharat / state

अमित जोगी के हठ के सामने झुके अफसर, दिया लिखित आश्वासन

अमित जोगी ने प्रदर्शन स्थल पर पहुंच कर सरकार से शराब दुकान को स्थाई रूप से बंद करने की मांग की है.

author img

By

Published : Jul 9, 2019, 8:01 AM IST

Updated : Jul 9, 2019, 11:43 AM IST

अनशन पर बैठे लोग

जांजगीर चांपा: जिले के बाराद्वारा में जेसीसी कार्यकर्ताओं द्वारा शराब दुकान बंद किए जाने को लेकर 3 दिन से जारी प्रदर्शन को जेसीसी (जे) प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी का समर्थन मिला है. अमित जोगी ने प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर सरकार से शराब दुकान को स्थाई रूप से बंद करने की मांग की है.

शराब दुकान को बंद करने की मांग को लेकर प्रदर्शन

हालांकि, अमित जोगी के मौके पर पहुंचते ही आबकारी विभाग के अधिकारियों ने शराब दुकान में ताला जड़ दिया था, लेकिन अमित जोगी इससे संतुष्ट नहीं हुए. उन्होंने आबकारी विभाग के अधिकारियों पर शराब दुकान स्थाई रूप से बंद करने का दबाव बनाया. जिसके बाद अधिकारियों ने अमित जोगी को लिखित में जल्द ही दुकान बंद कराने का आश्वासन दिया.

शराबियों से परेशान हैं लोग

बाराद्वारा के जैजैपुर मार्ग में बीते कई दिनों से संचालित शराब दुकान से लोग परेशान हैं. आए दिन हुल्लड़ और असामाजिक तत्व डेरा जमाए रहते हैं. इसे लेकर जोगी कांग्रेस के नेता लगातार 6 दिनों तक आमरण अनशन पर बैठे हुए थे. अधिकारियों के लिखित आश्वासन के बाद भी अमित जोगी ने प्रदर्शनकारियों को जूस पिलाकर उनकी भूख हड़ताल खत्म की. इस दौरान अमित जोगी ने यहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मां के देहांत और शराब दुकान के आसपास हुई दुर्घटना में 2 लोगों की हुई मौत को लेकर सभा में मौन धारण भी किया.

जांजगीर चांपा: जिले के बाराद्वारा में जेसीसी कार्यकर्ताओं द्वारा शराब दुकान बंद किए जाने को लेकर 3 दिन से जारी प्रदर्शन को जेसीसी (जे) प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी का समर्थन मिला है. अमित जोगी ने प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर सरकार से शराब दुकान को स्थाई रूप से बंद करने की मांग की है.

शराब दुकान को बंद करने की मांग को लेकर प्रदर्शन

हालांकि, अमित जोगी के मौके पर पहुंचते ही आबकारी विभाग के अधिकारियों ने शराब दुकान में ताला जड़ दिया था, लेकिन अमित जोगी इससे संतुष्ट नहीं हुए. उन्होंने आबकारी विभाग के अधिकारियों पर शराब दुकान स्थाई रूप से बंद करने का दबाव बनाया. जिसके बाद अधिकारियों ने अमित जोगी को लिखित में जल्द ही दुकान बंद कराने का आश्वासन दिया.

शराबियों से परेशान हैं लोग

बाराद्वारा के जैजैपुर मार्ग में बीते कई दिनों से संचालित शराब दुकान से लोग परेशान हैं. आए दिन हुल्लड़ और असामाजिक तत्व डेरा जमाए रहते हैं. इसे लेकर जोगी कांग्रेस के नेता लगातार 6 दिनों तक आमरण अनशन पर बैठे हुए थे. अधिकारियों के लिखित आश्वासन के बाद भी अमित जोगी ने प्रदर्शनकारियों को जूस पिलाकर उनकी भूख हड़ताल खत्म की. इस दौरान अमित जोगी ने यहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मां के देहांत और शराब दुकान के आसपास हुई दुर्घटना में 2 लोगों की हुई मौत को लेकर सभा में मौन धारण भी किया.

Intro:जांजगीर चांपा :- जनता कांग्रेस जे के पूर्व प्रभारी अर्जुन राठौर, तुलेश त्रिवेदी एवं महेश यादव बाराद्वार के जैजैपुर मुख्य मार्ग पर स्थित शराब दुकान को हटाने की मांग करते हुए 3 जुलाई से शराब दुकान के सामने ही आमरण अनशन पर बैठे हुए हुए थे जिन का समर्थन देने जनता कांग्रेस जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी पहुंचे। जहां प्रदर्शनकारियों एवं ग्रामीणों का आक्रोश को देखते हुए आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा शराब दुकान पर ताला जड़ा गया साथ ही शराब दुकान को बंद करने का भी आश्वासन दिया गया वहीं जोगी कांग्रेस के नेताओं को प्रशासन के इस आश्वासन पर भरोसा ना होते हुए शासन द्वारा लगाए गए ताले के ऊपर अमित जोगी के नेतृत्व में शराब दुकान पर फिर से ताला जड़ा गया और प्रशासनिक अमला के लिखित आश्वासन के बाद अनशन कारियों की हड़ताल समाप्त की गई।

Body:आपको बता दें कि बाराद्वार के जैजैपुर मार्ग में स्थित शराब दुकान जिसकी वजह से आए दिन क्षेत्र में दुर्घटना और असामाजिक तत्वों का डेरा बढ़ रहा था जिसकी वजह से क्षेत्र के ग्रामीण महिलाओं एवं जोगी कांग्रेस के नेताओं द्वारा लगातार शराब दुकान को हटाने की मांग की जा रही थी मगर प्रशासन द्वारा इस ओर किसी प्रकार की ध्यान नहीं दिया जा रहा था जिसके बाद जोगी कांग्रेस के नेताओं द्वारा 6 दिन तक आमरण अनशन किया गया जिसका समर्थन देने जनता कांग्रेस जे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी पहुंचे जहां कार्यक्रम से पहले उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के माता के निधन पर कार्यक्रम स्थल में 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किए। जिसके बाद क्षेत्र में हुए शराब पीने की वजह से एवं शराब दुकान के आसपास दुर्घटना में मारे गए लोगों पर भी 2 मिनट मौन धारण किए जिसके बाद जोगी ने अपना भाषण शुरू किया भाषण खत्म होने से पहले विभाग के अधिकारियों द्वारा शराब दुकान पर ताला लगा दिया गया और आश्वासन दिया गया कि शराब दुकान को बंद कर दी जाएगी लेकिन प्रदर्शनकारी एवं जोगी कांग्रेस के नेता मौखिक आश्वासन को नहीं माने और लिखित आश्वासन मांगे इसके बाद प्रशासनिक अमला ने उन्हें लिखित आश्वासन दिया। Conclusion:जिसके बाद अमित जोगी के नेतृत्व में प्रशासन के द्वारा लगाए गए ताले के ऊपर एक और ताला लगा दिया गया। जिसके बाद अमित जोगी द्वारा प्रदर्शनकारियों को जूस पिलाकर उनका अनशन तोड़ा गया।
Last Updated : Jul 9, 2019, 11:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.