ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: 4 साल में 49 लाख गबन, उप-पंजीयक सस्पेंड - जांजगीर-चांपा उप-पंजीयक सस्पेंड

4 साल से जमीन रजिस्ट्री की राशि जमा करने में घोटाला सामने आने के बाद आईजी रजिस्ट्रार ने सक्ती के दो तत्कालीन उप-पंजीयक और वर्तमान उप-पंजीयक को सस्पेंड कर दिया है.

3 sub registrar suspended in janjgir champa in case of fraud
उप-पंजीयक कार्यालय
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 11:46 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 12:02 AM IST

जांजगीर-चांपा: जिले के सक्ती उप-पंजीयक कार्यालय में पिछले 4 सालों से जमीन रजिस्ट्री की राशि जमा करने में घोटाला सामने आने के बाद आईजी रजिस्ट्रार ने सक्ती के दो तत्कालीन उप-पंजीयक और वर्तमान उप-पंजीयक को सस्पेंड कर दिया है.

उप-पंजीयक कार्यालय से उप-पंजीयक सस्पेंड

उप-पंजीयक कार्यालय में पिछले 4 सालों से जमीन रजिस्ट्री की राशि को तय दिन ट्रेजरी में जमा करने के बजाए रोक दिया जा रहा था. बाद में उसमें से कम पैसे सरकारी खाते में जमा किए जा रहे थे. अभी तक 49 लाख का गबन साबित हो चुका है.

उप-पंजीयक कार्यालयों की जांच के निर्देश
दरअसल दिसंबर में वर्तमान उपपंजीयक के संज्ञान में यह बात आई तो उन्होंने इस घोटाले को उजागर किया. आईजी रजिस्ट्रार ने इस गंभीर अनियमितता के उजागर होने के बाद पूरे प्रदेश में उप-पंजीयक कार्यालयों की जांच करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन अभी जांच पूरी नहीं हो पाई है.

आईजी रजिस्ट्रार के निर्देश पर उप-पंजीयकों से 2015-16 से लेकर नवंबर 2019 तक के पंजीयन से कितनी राशि मिली, बैंक में जमा किए गए चालान की कॉपी और उसके स्क्रॉल स्टेटमेंट की सत्यापित फोटोकॉपी मांगी है.

पदस्थ चपरासी भी निलंबित
सक्ती के वर्तमान उप-पंजीयक एसआर चौहान के प्रतिवेदन के आधार पर ही पूर्व में पदस्थ उप पंजीयक मोहम्मद आरिफ बेग और तत्कालीन प्रभारी कांता एक्का को भी निलंबित किया है. यहां पदस्थ चपरासी पर पैसों की हेराफेरी का आरोप लगा है उसे भी निलंबित किया गया है.

जांजगीर-चांपा: जिले के सक्ती उप-पंजीयक कार्यालय में पिछले 4 सालों से जमीन रजिस्ट्री की राशि जमा करने में घोटाला सामने आने के बाद आईजी रजिस्ट्रार ने सक्ती के दो तत्कालीन उप-पंजीयक और वर्तमान उप-पंजीयक को सस्पेंड कर दिया है.

उप-पंजीयक कार्यालय से उप-पंजीयक सस्पेंड

उप-पंजीयक कार्यालय में पिछले 4 सालों से जमीन रजिस्ट्री की राशि को तय दिन ट्रेजरी में जमा करने के बजाए रोक दिया जा रहा था. बाद में उसमें से कम पैसे सरकारी खाते में जमा किए जा रहे थे. अभी तक 49 लाख का गबन साबित हो चुका है.

उप-पंजीयक कार्यालयों की जांच के निर्देश
दरअसल दिसंबर में वर्तमान उपपंजीयक के संज्ञान में यह बात आई तो उन्होंने इस घोटाले को उजागर किया. आईजी रजिस्ट्रार ने इस गंभीर अनियमितता के उजागर होने के बाद पूरे प्रदेश में उप-पंजीयक कार्यालयों की जांच करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन अभी जांच पूरी नहीं हो पाई है.

आईजी रजिस्ट्रार के निर्देश पर उप-पंजीयकों से 2015-16 से लेकर नवंबर 2019 तक के पंजीयन से कितनी राशि मिली, बैंक में जमा किए गए चालान की कॉपी और उसके स्क्रॉल स्टेटमेंट की सत्यापित फोटोकॉपी मांगी है.

पदस्थ चपरासी भी निलंबित
सक्ती के वर्तमान उप-पंजीयक एसआर चौहान के प्रतिवेदन के आधार पर ही पूर्व में पदस्थ उप पंजीयक मोहम्मद आरिफ बेग और तत्कालीन प्रभारी कांता एक्का को भी निलंबित किया है. यहां पदस्थ चपरासी पर पैसों की हेराफेरी का आरोप लगा है उसे भी निलंबित किया गया है.

Intro:पंजीयन शुल्क मे गबन का मामला, सक्ती मे पदस्थ वर्तमान व 2 तत्कालीन उपपंजीयक, एक चपरासी सहित 4 निलंबित, पंजीयन शुल्क का 49 लाख का गबन हुआ साबित और बढ़ेगा जांच का दायरा
बैंक स्टेटमेंट..स्क्रॉल स्टेटमेंट के साथ ट्रेजरी के रजिस्टर की कॉपी की हुई गहन जांच
सक्ती उपपंजीयक कार्यालय मे पिछले तीन सालों के रिकार्ड खंगाले गये
जिले के बाकी उपपंजीयक कार्यालयों मे भी कसा जाएगा सिकंजा
जिला पंजीयक बी एस नायक ने दी जानकारी

एंकर- जांजगीर-चांपा जिले के सक्ती उपपंजीयक कार्यालय मैं पिछले 4 सालों से जमीन रजिस्ट्री की राशि जमा करने में घोटाला सामने आने के बाद आईजी रजिस्ट्रार ने ससक्ती के दो तत्कालीन उप पंजीयक मोहम्मद आरिफ बेग तथा प्रभारी कांता एक्का सहित वर्तमान उप पंजीयक सेतराम चौहान और चपरासी पंकज यादव को सस्पेंड कर दिया है। उपपंजीयक कार्यालय में पिछले 4 सालों से जमीन रजिस्ट्री की राशि को उसी दिन ट्रेजरी में जमा करने के बजाए रोक दिया जा रहा था, बाद में उसमें से कम पैसे सरकारी खाते में जमा किए जा रहे थे। अभी तक 49 लाख का गबन साबित हो चुका है। यह घोटाला 4 सालों से चल रहा था जिसका दायरा अभी और बढ़ने की संभावना।
दरअसल दिसंबर में वर्तमान उपपंजीयक के संज्ञान में यह बात आई तो उन्होंने इस घोटाले को उजागर किया। आईजी रजिस्ट्रार ने इसे गभीर अनियमितता के उजागर होने के बाद पूरे प्रदेश में उप पंजीयक कार्यालयों की जांच करने के निर्देश दिए हैं किंतु अभी जांच पूरी नहीं हो पाई है।
आईजी रजिस्ट्रार के निर्देश पर उप पंजीयकों से 2015-16 से लेकर नवंबर 2019 तक के पंजीयन से कितनी राशि मिली, बैंक में जमा किए गए चालान की कॉपी तथा उसका स्क्रॉल स्टेटमेंट की सत्यापित फोटोकॉपी मांगी है।
सक्ती के वर्तमान उप पंजीयक एस आर चौहान के प्रतिवेदन के आधार पर ही पूर्व में पदस्थ उप पंजीयक मोहम्मद आरिफ बेग एवं तत्कालीन प्रभारी कांता एक्का को भी निलंबित किया है। यहां पदस्थ चपरासी पर पैसों की हेराफेरी का आरोप लगा है उसे भी निलंबित किया गया है।

बाईट-1 बी एस नायक जिला पंजीयक जांजगीर-चांपा Body:.......Conclusion:.......
Last Updated : Jan 4, 2020, 12:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.