ETV Bharat / state

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पुलिस चला रही अभियान, ये मित्र करेंगे मदद

11 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए निर्वाचन आयोग विधानसभा चुनाव के तर्ज पर इस चुनाव में भी पंचायत युवा मित्रों (वॉलिंटियर) की मदद लेने जा रहा है. इसके लिए लगभग 700 से अधिक युवा मित्रों का चयन कर इन्हें नए सिरे से प्रशिक्षण देने का काम किया जा रहा है.

author img

By

Published : Mar 22, 2019, 4:10 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

विवेकानंद सिन्हा, आईजी

जगदलपुर: बस्तर में 11 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए निर्वाचन आयोग विधानसभा चुनाव के तर्ज पर इस चुनाव में भी पंचायत युवा मित्रों (वॉलिंटियर) की मदद लेने जा रही है. इसके लिए लगभग 700 से अधिक युवा मित्रों का चयन कर इन्हें नए सिरे से प्रशिक्षण देने का काम किया जा रहा है. वहीं बस्तर पुलिस संवेदनशील गांव के ग्रामीणों से सीधे संवाद करने के लिए मोबाइल फोन की भी मदद ले रही है.

दरअसल विधानसभा चुनाव में पहली बार इन पंचायत युवा मित्रों (वॉलिंटियर्स) के ज़रिए ग्रामीण और शहरी मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने अभियान चलाया गया था, जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली थी, जिसे देखते हुए एक बार फिर लोकसभा चुनाव में भी सामुदायिक पुलिसिंग अभियान और पंचायत युवा मित्रों की मदद से बस्तर के ग्रामीण अंचलों में चौपाल लगाकर मताधिकार संबंधी जानकारी लोगों को नुक्कड़ नाटक के साथ दी जाएगी. इसके साथ ही जागरुकता के लिए चलाए जा रहे विभिन्न साधनों का उपयोग भी किया जाएगा.

चुनाव संपन्न करने में मिलेगी मदद
बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि विधानसभा चुनाव में सामुदायिक पुलिसिंग और पंचायत युवा मित्रों के जरिए निर्वाचन आयोग और बस्तर पुलिस को ग्रामीण अंचलों में मतदान का प्रतिशत बढ़ने और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न करने में काफी मदद मिली थी. उनका कहना है कि इनके माध्यम से निश्चित ही बस्तर में एक बार फिर मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा और लोगों में मताधिकार के प्रति जागरुकता आएगी.

मोबाइल फोन के जरिए सीधे पुलिस से जुड़ सकेंगे ग्रामीण
उन्होंने बताया कि युवा मित्रों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए वातावरण तैयार करने की कोशिश की जाएगी. इसके साथ ही आईजी ने कहा कि इस बार बस्तर पुलिस बस्तर संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों को चिन्हित कर उस गांव का प्रोफाइल तैयार कर रही है, जहां के ग्रामीण अपने-अपने मोबाइल फोन के जरिए सीधे पुलिस से जुड़ सकेंगे. इसके जरिए पुलिस किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने में उनकी मदद करेगी.

वीडियो

जगदलपुर: बस्तर में 11 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए निर्वाचन आयोग विधानसभा चुनाव के तर्ज पर इस चुनाव में भी पंचायत युवा मित्रों (वॉलिंटियर) की मदद लेने जा रही है. इसके लिए लगभग 700 से अधिक युवा मित्रों का चयन कर इन्हें नए सिरे से प्रशिक्षण देने का काम किया जा रहा है. वहीं बस्तर पुलिस संवेदनशील गांव के ग्रामीणों से सीधे संवाद करने के लिए मोबाइल फोन की भी मदद ले रही है.

दरअसल विधानसभा चुनाव में पहली बार इन पंचायत युवा मित्रों (वॉलिंटियर्स) के ज़रिए ग्रामीण और शहरी मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने अभियान चलाया गया था, जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली थी, जिसे देखते हुए एक बार फिर लोकसभा चुनाव में भी सामुदायिक पुलिसिंग अभियान और पंचायत युवा मित्रों की मदद से बस्तर के ग्रामीण अंचलों में चौपाल लगाकर मताधिकार संबंधी जानकारी लोगों को नुक्कड़ नाटक के साथ दी जाएगी. इसके साथ ही जागरुकता के लिए चलाए जा रहे विभिन्न साधनों का उपयोग भी किया जाएगा.

चुनाव संपन्न करने में मिलेगी मदद
बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि विधानसभा चुनाव में सामुदायिक पुलिसिंग और पंचायत युवा मित्रों के जरिए निर्वाचन आयोग और बस्तर पुलिस को ग्रामीण अंचलों में मतदान का प्रतिशत बढ़ने और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न करने में काफी मदद मिली थी. उनका कहना है कि इनके माध्यम से निश्चित ही बस्तर में एक बार फिर मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा और लोगों में मताधिकार के प्रति जागरुकता आएगी.

मोबाइल फोन के जरिए सीधे पुलिस से जुड़ सकेंगे ग्रामीण
उन्होंने बताया कि युवा मित्रों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए वातावरण तैयार करने की कोशिश की जाएगी. इसके साथ ही आईजी ने कहा कि इस बार बस्तर पुलिस बस्तर संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों को चिन्हित कर उस गांव का प्रोफाइल तैयार कर रही है, जहां के ग्रामीण अपने-अपने मोबाइल फोन के जरिए सीधे पुलिस से जुड़ सकेंगे. इसके जरिए पुलिस किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने में उनकी मदद करेगी.

Intro:NOTE- वॉलिंटियर्स के प्रशिक्षण लेते हुए शॉट मेल से भेजी गई है।

जगदलपुर ।बस्तर में 11 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए निर्वाचन आयोग विधानसभा चुनाव के तर्ज पर इस चुनाव में भी पंचायत युवा मित्रों (वॉलिंटियर )की मदद लेने जा रही है ।दरअसल विधानसभा चुनाव में पहली बार इन पंचायत युवा मित्रों (वॉलिंटियर्स) के ज़रिए ग्रामीण और शहरी मतदाताओं को अपने मतदान के प्रति जागरूक करने इनके द्वारा चलाए गए अभियान से मिली सफलता के बाद एक बार फिर निर्वाचन आयोग इन पंचायत युवा मित्रों की मदद लेगी ।और इसके लिए लगभग 700 से अधिक युवा मित्रों का चयन कर इन्हें नए सिरे से प्रशिक्षण देने का काम निर्वाचन आयोग द्वारा किया जा रहा है। वही इस बार लोकसभा चुनाव में बस्तर पुलिस संवेदनशील गांव के ग्रामीणों से सीधे संवाद करने के लिए मोबाइल फोन की भी मदद ले रही है।


Body:वो1- बस्तर के आईजी विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि विधानसभा चुनाव में सामुदायिक पुलिसिंग और पंचायत युवा मित्रों के जरिए निर्वाचन आयोग और बस्तर पुलिस को काफी मदद मिली थी। जिसमें ग्रामीण अंचलों में मतदान का प्रतिशत बढ़ने के साथ चुनाव भी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ था। और एक बार फिर लोकसभा चुनाव में भी सामुदायिक पुलिसिंग अभियान और पंचायत युवा मित्रों की मदद ली जा रही है ।जो बस्तर के ग्रामीण अंचलों में चौपाल लगाकर मताधिकार संबंधी जानकारी लोगों को देंगे। और नुक्कड़ नाटक के साथ ही जागरूकता के लिए चलाए जा रहे विभिन्न साधनों का उपयोग भी करेंगे। बस्तर आईजी का मानना है कि इस पंचायत युवा मित्रों (वॉलिंटियर) के माध्यम से निश्चित ही बस्तर में एक बार फिर मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा और लोगों में मताधिकार के प्रति जागरूकता भी आएगी। साथ ही अधिक से अधिक लोग मतदान करें ऐसी वातावरण तैयार करने की कोशिश भी युवा मित्रों द्वारा की जाएगी। इसके साथ ही आईजी ने कहा कि इस बार बस्तर पुलिस बस्तर संसदीय क्षेत्र के ऐसे ग्रामीण अंचलों को चिन्हित कर उस गांव का प्रोफाइल तैयार कर रही है जहां के ग्रामीण अपने अपने मोबाइल फोन के जरिए सीधे पुलिस से जुड़ सकेंगे। और उनके मोबाइल फोन में कंट्रोल रूम का नंबर दर्ज करने के साथ ही उनके भी मोबाइल नंबर लेकर पुलिस उनसे सीधे संवाद करेगी और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए उनकी मदद करेगी।

बाईट1- विवेकानंद सिन्हा, आईजी बस्तर



Conclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.