ETV Bharat / state

जगदलपुर: नारंगी नदी में डूबने से दो भाईयों की मौत - नारंगी नदी में डूबे दो भाई

जगदलपुर के लौंहडीगुड़ा के आलवाही गांव में दो युवकों की नदी में डूबने से मौत हो गई है. दोनों युवक एक ही परिवार के थे.

drown
डूबने से मौत
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 4:00 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: लौंहडीगुड़ा थाना क्षेत्र के आलवाही गांव में दो युवकों की नदी में डूबने मौत हो गई है. मृतक का नाम दीपक पांडे और अंशुल पांडे है. दोनों युवक चचेरे भाई थे. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया है.

brothers drown in  narangi river
मृतक

जानकारी के मुताबिक दोनों भाई गांव से लगे नारंगी नदी में नहाने गए हुए थे. इसी दौरान दोनों नदी की गहराई में चले गए और इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता दोनों युवकों की डूबने से मौत हो गई. आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने शव को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन शव नहीं मिला. इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर गोताखोरों की टीम बुलाई गई. गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार शाम को दोनों युवकों का शव बरामद किया.

brothers drown in  narangi river
मृतक

कोरिया: रमदहा वाटरफॉल में पिकनिक मनाने आया युवक बहा, 18 घंटे से रेस्क्यू जारी


परिवार में शोक का माहौल
परिजनों का कहना है कि दोनों भाइयों को अच्छे से तैरना आता था. दीपक पांडे व्यवसाई था और छोटा भाई अंशुल कॉलेज में अध्ययनरत था. दोनों भाईयों की मौत से घर में मातम छा गया है.

जगदलपुर: लौंहडीगुड़ा थाना क्षेत्र के आलवाही गांव में दो युवकों की नदी में डूबने मौत हो गई है. मृतक का नाम दीपक पांडे और अंशुल पांडे है. दोनों युवक चचेरे भाई थे. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया है.

brothers drown in  narangi river
मृतक

जानकारी के मुताबिक दोनों भाई गांव से लगे नारंगी नदी में नहाने गए हुए थे. इसी दौरान दोनों नदी की गहराई में चले गए और इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता दोनों युवकों की डूबने से मौत हो गई. आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने शव को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन शव नहीं मिला. इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर गोताखोरों की टीम बुलाई गई. गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार शाम को दोनों युवकों का शव बरामद किया.

brothers drown in  narangi river
मृतक

कोरिया: रमदहा वाटरफॉल में पिकनिक मनाने आया युवक बहा, 18 घंटे से रेस्क्यू जारी


परिवार में शोक का माहौल
परिजनों का कहना है कि दोनों भाइयों को अच्छे से तैरना आता था. दीपक पांडे व्यवसाई था और छोटा भाई अंशुल कॉलेज में अध्ययनरत था. दोनों भाईयों की मौत से घर में मातम छा गया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.