जगदलपुर: लौंहडीगुड़ा थाना क्षेत्र के आलवाही गांव में दो युवकों की नदी में डूबने मौत हो गई है. मृतक का नाम दीपक पांडे और अंशुल पांडे है. दोनों युवक चचेरे भाई थे. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया है.
जानकारी के मुताबिक दोनों भाई गांव से लगे नारंगी नदी में नहाने गए हुए थे. इसी दौरान दोनों नदी की गहराई में चले गए और इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता दोनों युवकों की डूबने से मौत हो गई. आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने शव को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन शव नहीं मिला. इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर गोताखोरों की टीम बुलाई गई. गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार शाम को दोनों युवकों का शव बरामद किया.
कोरिया: रमदहा वाटरफॉल में पिकनिक मनाने आया युवक बहा, 18 घंटे से रेस्क्यू जारी
परिवार में शोक का माहौल
परिजनों का कहना है कि दोनों भाइयों को अच्छे से तैरना आता था. दीपक पांडे व्यवसाई था और छोटा भाई अंशुल कॉलेज में अध्ययनरत था. दोनों भाईयों की मौत से घर में मातम छा गया है.