जगदलपुर : कृष्ण जन्माष्टमी के छठवें दिन मनाया जाने वाला छट्ठी पर्व बस्तर में धूमधाम से मनाया गया. शहर की पुलिस लाइन में स्थित कृष्ण मंदिर में भी भगवान कृष्ण की छट्ठी मनाई गई. इस दौरान मंदिर में भक्तों द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया गया और महाभंडारे का आयोजन किया गया.
इस आयोजन में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इस दौरान महिला भक्तों ने बताया कि, 'भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है और जन्म के छठवें दिन छट्ठी मनाई जाती है.
पढ़ें : पोला आज, रंग-बिरंगे खिलौनों और बैलों से सजा बाजार, सीएम ने दी बधाई
ऐसा माना जाता है कि जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था, उसी दिन से इस मंदिर में लगातार 6 दिनों तक भक्तों द्वारा रामायण का पाठ किया जाता है और छठवें दिन हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार भगवान की छट्ठी मनाई जाती है. पुलिस लाइन स्थित इस मंदिर में भगवान की छट्ठी मनाने की यह अनूठी परंपरा कई वर्षों से जारी है.