जगदलपुर: 21 दिसंबर यानि शनिवार को होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के मतदान के लिए बस्तर में जिला निर्वाचन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. शहर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम से मतदान दलों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया. वहीं सुरक्षा को लेकर भी प्रशासन ने 400 से ज्यादा जवानों को मुस्तैद किया.
वहीं जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले 48 वार्डों और बस्तर नगर पंचायत के 15 वार्डों के लिए कल सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होना है. निगम के वार्डों के लिए कुल 168 और बस्तर नगर पंचायत के 15 वार्डों के लिए कुल 51 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
निगम क्षेत्र में कुल 120 मतदान केंद्र
साथ ही निगम क्षेत्र में कुल 120 मतदान केंद्र और बस्तर नगर पंचायत के कुल 15 मतदान केंद्रों में मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. जगदलपुर शहर के कुल 93 हजार 146 मतदाता और बस्तर नगर पंचायत के कुल 7 हजार 491 मतदाता कल अपने मत का प्रयोग करेंगे. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से 400 से अधिक सुरक्षा जवानों को तैनात किया गया है.
1 वार्ड पर चुनाव से पहले जीता प्रत्याशी
बता दें कि बस्तर में निगम क्षेत्र में कुल 48 वार्ड है, जिसमें से 1 वार्ड पर वोटिंग से पहले ही कांग्रेस ने विरोधी दल के प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने के चलते निर्विरोध जीत हासिल की है. अब शहर के 47 वार्ड के 120 मतदान केंद्रों में बैलेट पेपर से चुनाव होना हैं। और बस्तर नगर पंचायत के 15 वार्डों के 15 मतदान केन्द्रों मे चुनाव होना है.
400 से अधिक जवान तैनात
कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक मतदान दल में 4 मतदान कर्मी और साथ में सुरक्षा के लिए एक बूथ पर पुलिस के 3 जवान तैनात किए जा रहे हैं. बस्तर जिले के ही बस्तर नगर पंचायत के 15 वार्ड के लिए भी मतदान दल रवाना कर दिए गए हैं, जिले में 500 से अधिक मतदान कर्मी शनिवार को सुबह 8 बजे से 5 बजे तक मतदान की प्रक्रिया पूरी करेंगे. वहीं सुरक्षा के लिए 400 से अधिक जवानों को भी तैनात किया जा रहा है.