जगदलपुर: शहर के अंबेडकर वार्ड में दो दिन पहले एक युवती के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अंबेडकर वार्ड के तिरंगा चौक इलाके को शहर का पहला कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है. युवती के कोरोना संक्रमित होने के बाद बस्तर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3 हो गई है. सप्ताह भर के भीतर ही तीसरा संक्रमित मिलने से बस्तर अब रेड जोन में आ गया है, हालांकि इन तीन पॉजिटिव मरीजों में एक मरीज को स्वस्थ होने के बाद बुधवार को डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिसके बाद एक्टिव मरीज की संख्या 2 हो गई है. वहीं जिला रेड जोन में होने के बावजूद शहर में लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है.
बस्तर जिले को रेड जोन घोषित किए जाने के बाद प्रशासन की ओर से सख्ती बरतने की बात कही जा रही थी, लेकिन जिला प्रशासन ने शहर के सभी संस्थानों को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खोलने का आदेश दिया है, लेकिन 2 दिन पहले युवती के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शहर के अंबेडकर वार्ड के साथ-साथ कुम्हारपारा के कुछ इलाके और MPM अस्पताल को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इन इलाकों में लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है, लेकिन इस इलाके में नियमों का किसी भी तरह से पालन नहीं किया जा रहा.
नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
शहर के लोगों का कहना है कि, बस्तर को रेड जोन घोषित किए जाने के बाद शहर में सख्ती बरतने की आवश्यकता है. कई लोग पूरी तरह से बेफ्रिक होकर बिना मास्क लगाए शहर में घूमते दिखाई दे रहे हैं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन सही तरीके से नहीं हो रहा है.
प्रशासन को ठोस कदम उठाने की जरूरत
स्थानीय विशाल नाग का कहना है कि, शहर में एक बार फिर से लॉकडाउन हो जिससे इस महामारी को फैलने से रोका जा सके. क्योंकि रेड जोन के बावजूद शहर के सभी दुकानें खुली होने की वजह से लोगों की काफी भीड़ हो रही है और लोग नियमों का पालन भी नहीं कर रहे हैं. ऐसे में प्रशासन को ठोस कदम उठाते हुए कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सख्ती बरतने की जरूरत है.
बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स से की जाएगी बात
बस्तर कलेक्टर से फोन पर हुई चर्चा में कलेक्टर ने कहा कि, रेड जोन के तहत संस्थानों के खोलने के समय को लेकर बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों से बात की जाएगी, लेकिन फिलहाल अभी रेड जोन के नियमों के तहत शहर के सभी व्यापारी संस्थाने सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुली रह सकेंगी.