ETV Bharat / state

जगदलपुर एयरपोर्ट में कोरोना की एंट्री, एक यात्री पाया गया पॉजिटिव

छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार दिवाली के बाद बढ़ गई है.जगदलपुर एयरपोर्ट में एक कोरोना मरीज पाया गया है. इससे निगम की टीम और सतर्कता बरत रही है.

one-passenger-found-corona-infected-in-jagdalpur-airport
जगदलपुर एयरपोर्ट में कोरोना की एंट्री
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 4:57 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अब निगम प्रशासन और जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. इसके लिए चरणबद्ध तरीके से शहर के सभी 48 वार्डों और ग्रामीण क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाकर कोरोना जांच की जा रही है. हवाई सफर के जरिए बस्तर पहुंचने वाले यात्रियों को भी कोरोना जांच के दायरे में लिया गया है. उसके लिए निगम प्रशासन की टीम एयरपोर्ट में दूसरे राज्यों से आने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जांच कर रही है.

जगदलपुर एयरपोर्ट में कोरोना की एंट्री

निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार के आदेशानुसार जगदलपुर एयरपोर्ट में भी यात्रियों की कोरोना जांच नियमित कर दी गई है. हालांकि पहले से ही एयरपोर्ट पर थर्मल स्कैन से जांच की सुविधा है, लेकिन अब निगम प्रशासन की एक टीम एयरपोर्ट परिसर में मौजूद है. हैदराबाद और रायपुर से फ्लाइट में पहुंचने वाले यात्रियों की एंटीजन टेस्ट की जा रही है. पॉजिटिव आने पर उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है.

पढ़ें: जगदलपुर: शहर के 3 वार्डों को बनाया गया कंटेनमेंट जोन

एयरपोर्ट में पाया गया एक कोरोना मरीज

One passenger found corona infected in Jagdalpur airport
जगदलपुर एयरपोर्ट में यात्री कोरोना पॉजिटिव पाया गया

आयुक्त ने बताया कि 1 दिन पहले ही शुरू की गई कोरोना जांच में फिलहाल एक ही यात्री कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके उपचार के लिए उसे हॉस्पिटल रेफर किया गया है. एयरपोर्ट से लगे डीआरडीओ कॉलोनी में भी निगम और स्वास्थ विभाग की टीम ने कॉलोनी में रहने वाले लोगों की जांच की. जिसमें 6 से 7 लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

पढ़ें: कोविड संक्रमितों का सही से हो सके अंतिम संस्कार, इसलिए निगम ने जिला प्रशासन से मांगी जमीन

निगम प्रशासन की टीम कर रही जांच
आयुक्त ने बताया कि एयरपोर्ट में कोरोना टेस्ट की प्रक्रिया आगामी सप्ताह भर तक चलेगी. जिले में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इस तरह से प्रशासन ने एयरपोर्ट में यात्रियों के कोरोना जांच के लिए कदम उठाया है. आयुक्त का कहना है कि दूसरे राज्यों से और विदेशों से पहुंचने वाले यात्री भी इस जांच के लिए निगम प्रशासन की टीम का पूरा सहयोग कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की बढ़ी रफ्तार

बस्तर में कोरोना वायरस से अब तक 76 लोगों की डेथ हो चुकी है, जबकि जिले में 247 एक्टिव केस हैं. कोरोना वायरस से अब तक 7 हजार 172 लोग संक्रमित हो चुके हैं. छत्तीसगढ़ में रविवार को 1 हजार 273 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई. 1 हजार 463 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. प्रदेश में रिकवर्ड मरीजों की संख्या 2 लाख 12 हजार 517 है. एक्टिव मरीजों की संख्या 20 हजार 641 है.

  • छत्तीसगढ़ में डेथ रेट: 1.20 % है
  • छत्तीसगढ़ में रिकवरी रेट: 90.05 % है

प्रदेश में अब तक कोरोना से 2 लाख 35 हजार 988 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जबकि रविवार को 7 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 2840 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से कोरोना वायरस से सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है.

जगदलपुर: कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अब निगम प्रशासन और जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. इसके लिए चरणबद्ध तरीके से शहर के सभी 48 वार्डों और ग्रामीण क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाकर कोरोना जांच की जा रही है. हवाई सफर के जरिए बस्तर पहुंचने वाले यात्रियों को भी कोरोना जांच के दायरे में लिया गया है. उसके लिए निगम प्रशासन की टीम एयरपोर्ट में दूसरे राज्यों से आने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जांच कर रही है.

जगदलपुर एयरपोर्ट में कोरोना की एंट्री

निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार के आदेशानुसार जगदलपुर एयरपोर्ट में भी यात्रियों की कोरोना जांच नियमित कर दी गई है. हालांकि पहले से ही एयरपोर्ट पर थर्मल स्कैन से जांच की सुविधा है, लेकिन अब निगम प्रशासन की एक टीम एयरपोर्ट परिसर में मौजूद है. हैदराबाद और रायपुर से फ्लाइट में पहुंचने वाले यात्रियों की एंटीजन टेस्ट की जा रही है. पॉजिटिव आने पर उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है.

पढ़ें: जगदलपुर: शहर के 3 वार्डों को बनाया गया कंटेनमेंट जोन

एयरपोर्ट में पाया गया एक कोरोना मरीज

One passenger found corona infected in Jagdalpur airport
जगदलपुर एयरपोर्ट में यात्री कोरोना पॉजिटिव पाया गया

आयुक्त ने बताया कि 1 दिन पहले ही शुरू की गई कोरोना जांच में फिलहाल एक ही यात्री कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके उपचार के लिए उसे हॉस्पिटल रेफर किया गया है. एयरपोर्ट से लगे डीआरडीओ कॉलोनी में भी निगम और स्वास्थ विभाग की टीम ने कॉलोनी में रहने वाले लोगों की जांच की. जिसमें 6 से 7 लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

पढ़ें: कोविड संक्रमितों का सही से हो सके अंतिम संस्कार, इसलिए निगम ने जिला प्रशासन से मांगी जमीन

निगम प्रशासन की टीम कर रही जांच
आयुक्त ने बताया कि एयरपोर्ट में कोरोना टेस्ट की प्रक्रिया आगामी सप्ताह भर तक चलेगी. जिले में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इस तरह से प्रशासन ने एयरपोर्ट में यात्रियों के कोरोना जांच के लिए कदम उठाया है. आयुक्त का कहना है कि दूसरे राज्यों से और विदेशों से पहुंचने वाले यात्री भी इस जांच के लिए निगम प्रशासन की टीम का पूरा सहयोग कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की बढ़ी रफ्तार

बस्तर में कोरोना वायरस से अब तक 76 लोगों की डेथ हो चुकी है, जबकि जिले में 247 एक्टिव केस हैं. कोरोना वायरस से अब तक 7 हजार 172 लोग संक्रमित हो चुके हैं. छत्तीसगढ़ में रविवार को 1 हजार 273 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई. 1 हजार 463 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. प्रदेश में रिकवर्ड मरीजों की संख्या 2 लाख 12 हजार 517 है. एक्टिव मरीजों की संख्या 20 हजार 641 है.

  • छत्तीसगढ़ में डेथ रेट: 1.20 % है
  • छत्तीसगढ़ में रिकवरी रेट: 90.05 % है

प्रदेश में अब तक कोरोना से 2 लाख 35 हजार 988 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जबकि रविवार को 7 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 2840 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से कोरोना वायरस से सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.