ETV Bharat / state

मानसून से पहले SDRF की मॉकड्रिल, जवानों ने अत्याधुनिक मशीनों के साथ दिखाया जज्बा

बस्तर में SDRF की टीम पर लगातार कमजोर प्रदर्शन और समय पर न पहुंचने के आरोप पर कमांडेंट ने टीम का बचाव करते हुए कहा कि पहले बचाव दल के पास अत्याधुनिक उपकरणों की कमी थी और साथ ही प्रशिक्षित गोताखोर भी नहीं थे.

author img

By

Published : May 30, 2019, 9:58 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

बाढ़ से ऐसे निपटेगी SDRF की टीम

जगदलपुर: मानसून से पहले नगरसेना की SDRF टीम को बाढ़ राहत सहायता के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के साथ टीम को मॉकड्रिल भी कराया जा रहा है. जिससे अपदा के दौरान टीम बेहतर तरीके से काम कर सके. मॉकड्रिल के दौरान नगरसेना की SDRF टीम ने अपने सभी उपकरण का प्रयोग कर इसकी उपयोगिता को दिखाया.

बाढ़ से ऐसे निपटेगी SDRF की टीम

उपकरणों की हुई जांच
दरअसल, बस्तर में बाढ़ राहत दल पर कई बार कमजोर प्रदर्शन का आरोप लगा है. जिससे निपटने के लिए नगर सेना ने इसबार जमकर तैयारी की है. नगर सेना के कमांडेंट एसके मार्बल ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के आदेश के बाद सभी उपकरणों की जांच होती है. इसके लिए मॉकड्रिल में पुलिस और जिला प्रशासन को भी आमंत्रित किया है.

अत्याधुनिक उपकरणों की कमी
बस्तर में SDRF की टीम पर लगातार कमजोर प्रदर्शन और समय पर न पहुंचने के आरोप पर कमांडेंट ने टीम का बचाव करते हुए कहा कि पहले बचाव दल के पास अत्याधुनिक उपकरणों की कमी थी और साथ ही प्रशिक्षित गोताखोर भी नहीं थे. जिससे टीम को कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ता था. उन्होंने बताया कि अब बस्तर में भी टीम को अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किया गया है. जिससे भविष्य में राहत दल निश्चित ही अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी.

जगदलपुर: मानसून से पहले नगरसेना की SDRF टीम को बाढ़ राहत सहायता के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के साथ टीम को मॉकड्रिल भी कराया जा रहा है. जिससे अपदा के दौरान टीम बेहतर तरीके से काम कर सके. मॉकड्रिल के दौरान नगरसेना की SDRF टीम ने अपने सभी उपकरण का प्रयोग कर इसकी उपयोगिता को दिखाया.

बाढ़ से ऐसे निपटेगी SDRF की टीम

उपकरणों की हुई जांच
दरअसल, बस्तर में बाढ़ राहत दल पर कई बार कमजोर प्रदर्शन का आरोप लगा है. जिससे निपटने के लिए नगर सेना ने इसबार जमकर तैयारी की है. नगर सेना के कमांडेंट एसके मार्बल ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के आदेश के बाद सभी उपकरणों की जांच होती है. इसके लिए मॉकड्रिल में पुलिस और जिला प्रशासन को भी आमंत्रित किया है.

अत्याधुनिक उपकरणों की कमी
बस्तर में SDRF की टीम पर लगातार कमजोर प्रदर्शन और समय पर न पहुंचने के आरोप पर कमांडेंट ने टीम का बचाव करते हुए कहा कि पहले बचाव दल के पास अत्याधुनिक उपकरणों की कमी थी और साथ ही प्रशिक्षित गोताखोर भी नहीं थे. जिससे टीम को कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ता था. उन्होंने बताया कि अब बस्तर में भी टीम को अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किया गया है. जिससे भविष्य में राहत दल निश्चित ही अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी.

मॉकड्रील - बाढ से ऐसे निपटेगी एसडीआरएफ की टीम, अत्याधुनिक उपकऱणों से लैस हुई बस्तर की एसडीआरएफ की टीम ।   

 

जगदलपुर। शहर में नगरसेना की बाढ़ राहत दल ने प्राकृतिक आपदा की स्थिति व्  अन्य घटना में राहत पहुंचाने को लेकर मॉकड्रिल किया।  इस दौरान नगरसेना की एसडीआरएफ टीम ने अपने सभी उपकरण का प्रयोग कर दिखाया साथ ही बाढ़ व नदी में डूबने जैसी घटनाओं से निपटने को लेकर ही जवानो द्वारा पूर्वाभ्यास किया गया।  बस्तर में बाढ़ राहत दल पर हमेशा से ही कमजोर प्रदर्शन का आरोप लगता रहा है।  नगर सेनानी के कमांडेंट एस. के मार्बल ने बताया कि छग शासन द्वारा मानसून आने से पहले  सभी उपकरणों की जाँच करने का आदेश मिलने के बाद इस मॉकड्रिल का  आयोजन किया गया है, जिसमे पुलिस व् जिला प्रशासन को भी आमंत्रित किया गया था जिससे किसी भी  आपदा की स्थिति में आपसी सामंजस्य से निपटा जा सके। एसडीआरएफ की टीम पर लगातार लगने वाले कमजोर प्रदर्शन व् समय पर न पहुँचने के आरोप पर एस.के मार्बल ने टीम का बचाव करते हुए कहा कि पहले बचाव दल के पास अत्याधुनिक उपकरणों की कमी थी और साथ ही साथ प्रशिक्षित गोताखोर भी नहीं थे जिससे किसी भी आपदा में तैराक जवानो की ही मदद ली जाती थी और यही वजह है कि सार्थक परिणाम नहीं मिलते थे, पर अब बस्तर में भी टीम को अत्याधुनिक  उपकरणों से लैस किया गया है जिससे भविष्य में राहत दल निश्चित ही अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी। अब देखना होगा बरसात में जब इंद्रावती पूरी तरह उफान पर आती है और निचली बस्ती के साथ साथ आसपास के क्षेत्रवासी बाढ़ की चपेट में आते हैं तो इस अत्याधुनिक राहत दल से उन्हें कितना लाभ मिल पाता है।

 

बाईट1 - एस. के मार्बल,  कमाण्डेन्ट नगर सेनानी

 
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.