जगदलपुर: बस्तर में कोरोना वायरस ने दस्तक दी है और इस महामारी से एक मरीज पॉजिटिव पाया गया है. MBBS फाइनल ईयर का छात्र में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उसे परपा गांव में स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. कोरोना से संक्रमित 24 साल का युवक राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला है. 2 दिन पहले ही वह नई दिल्ली से अपने 5 अन्य सहपाठियों के साथ फ्लाइट से रायपुर आया और फिर सड़क के रास्ते सभी यहां पहुंचे.
इसके साथ ही उस कार ड्राइवर की तलाश भी की जा रही है. जिसके साथ चारों स्टूडेंट रायपुर से जगदलपुर तक आए थे. उस फ्लाइट के पैसेंजरों की लिस्ट भी निकाली जाएगी, जिसमें स्टूडेंट्स ने रायपुर तक का सफर पूरा किया था. साथ ही कांकेर के नजदीक किसी ढाबे में कार रुकवाकर इन छात्रों ने खाना खाया था, लिहाजा ढाबे के वेटरों और अन्य लोगों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है. इधर कलेक्टर ने कहा कि पॉजिटिव पाए गए युवक को क्वॉरेंटाइन किया गया है और हालात काबू में हैं. फिलहाल युवक का इलाज डिमरापाल अस्पताल में बने कोविड वार्ड में किया जा रहा है.
राजनांदगांव में मजदूर की मौत
बता दें कि राजनांदगांव में श्रमिक की मौत हो गई है. राजनांदगांव में एक श्रमिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. मजदूर रांची से आया था और क्वॉरेंटाइन सेंटर में रुका हुआ था. वहीं बस्तर में कोरोना का पहला मरीज मिला है.
मंगलवार को 68 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने
छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 361 पहुंच गई हैं. इनमें से 282 एक्टिव केस हैं. 79 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मुंगेली से हैं. यहां 70 लोगों का इलाज चल रहा है. मंगलवार को कुल 68 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई.