जगदलपुरः कोरोना महामारी से निपटने के लिए राज्य सरकार के साथ हर जिले में प्रशासन भी लगातार व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का प्रयास कर रहा है. जिससे कोरोना की तीसरी लहर (the third wave of Corona) से निपटा जा सके. आम जनता भी जिला प्रशासन की मदद कर रही है.
आर्ट ऑफ लिविंग (art of Living) संस्था और कुछ बैंकिंग संस्थानों समेत इंटरनेशनल एसोसिएशन ह्यूमन वैल्यू संस्था ने प्रशासन को ऑक्ससीजन कंसंट्रेटर, पीपीई किट, मास्क और संसाधन बढ़ाये जाने के लिए 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद की है.
दवाइयों को हो रहा मुफ्त वितरण
इंटरनेशनल एसोसिएशन ह्यूमन वैल्यू संस्था के प्रतिनिधियों ने बताया कि हर राज्य में जरूरत के आधार पर ऑक्ससीजन कंसंट्रेटर, वेंटिलेटर ऑक्सीजन सिलेंडर, मास्क और दवाई का निशुल्क वितरण किया जा रहा है. उनका कहना है कि हमारा उद्देश्य यहीं है कि ऑक्सीजन की वजह से किसी की जान ना जाए.
वैक्सीन के ग्लोबल टेंडर को लेकर HC में हुई सुनवाई, कोर्ट ने राज्य सरकार से 10 दिन में मांगा जवाब
बस्तर जिले में ऑक्सीजन की जरूरत
कलेक्टर रजत बंसल (Collector Rajat Bansal) का कहना है कि ऑक्सीजन की जरूरत लगातार बस्तर जिले को है. इसकी जरूरत कोरोना के मरीजों में भी होती है. साथ ही बाकी अन्य बीमारियों में भी इसकी आवश्यकता पड़ती है. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से जिला प्रशासन को काफी सहयोग मिलेगा, उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए लगातार शहर की कुछ संस्थाने सामने आ रही हैं, कलेक्टर ने बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की ओर से 4 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, पीपी किट और मास्क प्रदान किया गया, साथ ही शहर के अलग अलग बैकिंग संस्थानों ने काेविड 19 रिलीफ के लिए 400 नग PPE KIT, मास्क, हैंड ग्लब्स सहित अन्य किट प्रदान किया, साथ ही ICICI बैंक प्रबंधन की ओर से PPE KIT व MASK के लिए 2 लाख रुपए दिय गए हैं.