ETV Bharat / state

Jagdalpur latest news : बस्तर में पत्रकारों पर हमला, बीजेपी ने प्रदेश सरकार को घेरा - केदार कश्यप

Journalists attacked in Bastar बस्तर में पत्रकारों के हमले का पत्रकार संघ ने कड़ा विरोध किया है. एक के बाद एक पत्रकारों पर हो रहे हमलों के बाद पत्रकारों ने कानून व्यवस्था को लेकर मोर्चा खोला है. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग और कार्रवाई को लेकर पत्रकार संघ ने गुरुवार को महारानी अस्पताल में प्रदर्शन किया था. वहीं शुक्रवार तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पत्रकारों ने उग्र आंदोलन की बात कही है.

Journalists attacked in Bastar
बस्तर में पत्रकारों पर हमला, पुलिस के खिलाफ आक्रोश
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 1:21 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर : जिला पत्रकार संघ के सह सचिव और प्रिंट मीडिया के क्राइम रिपोर्टर रितेश पांडे पर बुधवार रात हुए जानलेवा हमले के बाद पुलिस एक्शन मोड पर नजर आ रही (Journalists attacked in Bastar) है. गुरुवार दोपहर शहर के महारानी अस्पताल में अपराधिक तत्वों के लोगों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पत्रकार संघ ने प्रदर्शन किया.जिसके बाद हरकत में आई पुलिस बदमाशों की धरपकड़ कर रही है. पत्रकार रितेश पांडे पर हमला करने वालों में केवल एक व्यक्ति को ही बोधघाट पुलिस ने धर दबोचा है जबकि अन्य दो व्यक्तियों की पतासाजी की जा रही है. जबकि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार आशुतोष तिवारी से मारपीट के मामले में अब तक केवल 2 लोगों को ही कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

बीजेपी ने प्रदेश सरकार को घेरा : भारतीय जनता पार्टी के नेता केदार कश्यप घायल पत्रकार से मिलने भी पहुंचे और उन्होंने पत्रकारों पर हुए हमले के बहाने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. केदार कश्यप ने कहा कि '' प्रदेश में गुंडागर्दी और माफिया राज हावी है. कांग्रेस की प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में नाकामयाब हुई है.'' इधर कश्यप के इस बयान पर सांसद दीपक बैज ने पलटवार किया है उन्होंने कहा कि ''प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है तब से कानून व्यवस्था ठीक है. सांसद ने पत्रकारों पर हुए हमले की निंदा की और कहा मामले में पुलिस अपनी कार्रवाई करेगी.''

पुलिस का मानना नाबालिग करते हैं वारदात : इस धरपकड़ के मामले में पुलिस खुद को मान रही है कि इनमें कई नाबालिग भी पकड़े जा रहे हैं, जो काफी कम उम्र में नशे का शिकार हो गए हैं. खासकर शहर में कई जगहों पर बिक रही नशीली दवाइयों की गिरफ्त में आकर ये बच्चे और युवा अपना भविष्य खराब कर इस तरह के आपराधिक गतिविधियों में शामिल होकर लगातार शहर में मारपीट की वारदात और लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं.Bastar crime news

नशीली दवा के खिलाफ पुलिस करेगी कार्रवाई : इधर बस्तर पुलिस नशीली दवाइयों से जुड़े सप्लायर्स की धरपकड़ के लिए लगातार छानबीन करने की बात कह रही है. लेकिन शहर के कई गलियों में बिक रहे नशीली दवाइयों और अंग्रेजी शराब के अवैध व्यापार से लगातार घटनाएं बढ़ रही है. इस मामले में बस्तर एसपी जिंतेंद्र सिंह मीणा का कहना है कि '' शहर में शांति भंग ना हो इसके लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है, साथ ही कानून व्यवस्था बनी रहे इसके लिए बदमाशों की धरपकड़ कर रही है. जल्द ही पत्रकारों से मारपीट करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात एसपी ने कही है. इधर शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक इन अपराधियों की धरपकड़ नहीं होने पर जिला पत्रकार संघ ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.Jagdalpur latest news

जगदलपुर : जिला पत्रकार संघ के सह सचिव और प्रिंट मीडिया के क्राइम रिपोर्टर रितेश पांडे पर बुधवार रात हुए जानलेवा हमले के बाद पुलिस एक्शन मोड पर नजर आ रही (Journalists attacked in Bastar) है. गुरुवार दोपहर शहर के महारानी अस्पताल में अपराधिक तत्वों के लोगों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पत्रकार संघ ने प्रदर्शन किया.जिसके बाद हरकत में आई पुलिस बदमाशों की धरपकड़ कर रही है. पत्रकार रितेश पांडे पर हमला करने वालों में केवल एक व्यक्ति को ही बोधघाट पुलिस ने धर दबोचा है जबकि अन्य दो व्यक्तियों की पतासाजी की जा रही है. जबकि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार आशुतोष तिवारी से मारपीट के मामले में अब तक केवल 2 लोगों को ही कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

बीजेपी ने प्रदेश सरकार को घेरा : भारतीय जनता पार्टी के नेता केदार कश्यप घायल पत्रकार से मिलने भी पहुंचे और उन्होंने पत्रकारों पर हुए हमले के बहाने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. केदार कश्यप ने कहा कि '' प्रदेश में गुंडागर्दी और माफिया राज हावी है. कांग्रेस की प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में नाकामयाब हुई है.'' इधर कश्यप के इस बयान पर सांसद दीपक बैज ने पलटवार किया है उन्होंने कहा कि ''प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है तब से कानून व्यवस्था ठीक है. सांसद ने पत्रकारों पर हुए हमले की निंदा की और कहा मामले में पुलिस अपनी कार्रवाई करेगी.''

पुलिस का मानना नाबालिग करते हैं वारदात : इस धरपकड़ के मामले में पुलिस खुद को मान रही है कि इनमें कई नाबालिग भी पकड़े जा रहे हैं, जो काफी कम उम्र में नशे का शिकार हो गए हैं. खासकर शहर में कई जगहों पर बिक रही नशीली दवाइयों की गिरफ्त में आकर ये बच्चे और युवा अपना भविष्य खराब कर इस तरह के आपराधिक गतिविधियों में शामिल होकर लगातार शहर में मारपीट की वारदात और लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं.Bastar crime news

नशीली दवा के खिलाफ पुलिस करेगी कार्रवाई : इधर बस्तर पुलिस नशीली दवाइयों से जुड़े सप्लायर्स की धरपकड़ के लिए लगातार छानबीन करने की बात कह रही है. लेकिन शहर के कई गलियों में बिक रहे नशीली दवाइयों और अंग्रेजी शराब के अवैध व्यापार से लगातार घटनाएं बढ़ रही है. इस मामले में बस्तर एसपी जिंतेंद्र सिंह मीणा का कहना है कि '' शहर में शांति भंग ना हो इसके लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है, साथ ही कानून व्यवस्था बनी रहे इसके लिए बदमाशों की धरपकड़ कर रही है. जल्द ही पत्रकारों से मारपीट करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात एसपी ने कही है. इधर शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक इन अपराधियों की धरपकड़ नहीं होने पर जिला पत्रकार संघ ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.Jagdalpur latest news

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.