जगदलपुर: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर बीते दिनों हुए सूने मकान से चोरी की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली हैं. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को धर दबोचा है.
गिरफ्तार तीनों आरोपी शहर के शातिर चोरों में से हैं, जो सूने मकान का पता कर धावा बोलते हैं. पुलिस ने इनके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया हैं. जब्त सामान की कीमत 2 लाख 30 हजार रुपये आंकी जा रही है. फिलहाल पुलिस ने तीनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं.
पढ़ें: जगदलपुर: डरा धमका कर आरोपी 2 महीने तक नाबालिग से करते रहे गैंगरेप
आरोपियों ने कबूल किया गुनाह
जगदलपुर सीएसपी ने बताया पिछले कुछ दिनों से शहर के अलग - अलग स्थानों से चोरी की सूचना पुलिस को मिल रही थी, इस संबंध में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था, टीम के द्वारा लगातार क्षेत्र में होने वाली घटनाओं को ध्यान में रखते हुए कुछ संदेहियों की धरपकड़ की गई. आरोपियों में से 3 युवक अनमोल वासनिक, आनंद और अभय मसीह से पूछताछ की, जिसके बाद तीनों ही आरोपियों ने धरमपुरा में सूने मकान से चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया. इसके अलावा अवंतिका कॉलोनी के मकान से भी चोरी करने के साथ साथ ही परपा क्षेत्र से नकदी रकम और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया.
करीब ढाई लाख का सामान बरामद
आरोपियों की निशानदेही पर 2 नग एलईडी, 3 चांदी के सिक्के, 5 नग घड़ियां ,1 मंगलसूत्र, खंजर, मोटरसाइकिल बरामद किया है. पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से जब्त सामानों की अनुमानित कीमत 2 लाख 30 हजार रुपये बताई जा रही है. मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैं.