बस्तर : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने बीजेपी पर हमला बोला है. इस दौरान बस्तर में धर्मांतरण का जिम्मेदार बीजेपी को बताया है. दीपक बैज ने कहा कि बस्तर में बीजेपी के पंद्रह साल के शासन काल में सबसे ज्यादा चर्च बने हैं.इस दौरान दीपक बैज ने पीसीसी चीफ बनने के बाद धर्मांतरण को बढ़ावा देने और चर्च से जुड़े लोगों के साथ फोटो खिंचवाने के मामले में सफाई भी दी.
पीएम मोदी की तस्वीर दिखाकर बीजेपी को घेरा : दीपक बैज ने कहा कि बस्तर की जनता ने मुझे 2 बार विधायक और 1 बार सांसद चुना है. क्या कोई जनप्रतिनिधि मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा या चर्च नहीं जाता. क्या कोई विशेष समुदाय के लोग अपने जनप्रतिनिधि से नहीं मिलते. सब कोई किसी से भी मिल सकता है. भारतीय जनता पार्टी की साजिश है कि बस्तर में माहौल खराब करे. भारतीय जनता पार्टी के सोशल मीडिया विंग से ऐसा काम किया जा रहा है. किसी भी जनप्रतिनिधि को हर समाज और समुदाय में जाना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को दिखाकर बीजेपी से सवाल किया.
क्या नरेंद्र मोदी चर्च में नहीं जाते. यदि चर्च में गए हैं तो क्या उन्होंने ईसाई धर्म अपना लिया है. यदि जाते भी हैं तो उनका कांग्रेस कोई विरोध नहीं करता है. फोटो तो सभी के पास है. लेकिन कांग्रेस ने इन तस्वीरों का दुष्प्रचार नहीं किया. मोदी जी प्रार्थना कर रहे हैं चर्च में. लेकिन कांग्रेस ने कभी इसका विरोध नहीं किया है. भारतीय जनता पार्टी अपने गिरेबान में झांके इधर उधर की बात नहीं करें. - दीपक बैज, पीसीसी चीफ
एक तरफ प्यार,तो दूसरी तरफ नफरत क्यों ? : दीपक बैज ने बस्तरवासियों को बीजेपी से सावधान रहने को कहा है. दीपक बैज के मुताबिक बीजेपी कि इस मानसिकता से बस्तरवासियों और छत्तीसगढ़ वासियों को बचना चाहिए. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में बीजेपी की लिस्ट को दिखाते हुए दीपक बैज ने कहा कि लुंड्रा से प्रबोध मिंज को बीजेपी ने टिकट दिया है, जो विशेष समुदाय से आते हैं. इससे कांग्रेस को कोई आपत्ति नहीं है. क्योंकि सभी पार्टी में धर्म विशेष के लोग रहते हैं. एक तरफ बीजेपी यहां प्रेम दिखा रही है. वहीं दूसरी तरफ बस्तर में नफरत फैला रही है.